Advertisement

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गोपालकृष्ण गांधी ने दाखिल किया नामांकन

यूपीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन भरने के दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जेडीयू की ओर से शरद यादव, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद रहे.

गोपाल गांधी भरेंगे नामांकन गोपाल गांधी भरेंगे नामांकन
कुमार विक्रांत/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

यूपीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन भरने के दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जेडीयू की ओर से शरद यादव, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद रहे.

शिवसेना ने उठाए थे सवाल

उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपाल कृष्ण गांधी को यूपीए उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गोपाल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गोपाल कृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाकर संकीर्ण सोच दिखाई है. इससे पहले सोनिया गांधी ने चुनाव में संकीर्ण और सांप्रदायिक सोच के खिलाफ वोट करने की अपील की थी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि गोपाल कृष्ण गांधी ने 1993 के मुंबई धमाकों के दोषी याकूब की फांसी रुकवाने की कोशिश की है और कांग्रेस की ओर से उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाना विपक्ष की संकीर्ण सोच दर्शाता है.

याकूब के बचाव में थे गांधी

Advertisement

आतंकी याकूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिए गोपाल गांधी ने राष्ट्रपति को ख़त लिखकर यह गुजारिश की थी कि याक़ूब की फांसी की सज़ा रद्द की जाए. अपनी दलील में गोपालकृष्ण गांधी ने कहा था कि जब याकूब ने भारतीय व्यवस्था के सामने खुद को सुपुर्द किया और उससे कानून से सहयोग की बात भी सामने आई हो तब उसे फांसी दिए जाना ठीक नहीं.

सोनिया ने मांगा समर्थन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी यह बैठक न सिर्फ देश के बहुलतावादी लोकतंत्र की रक्षा के लिए है, बल्कि हमारी साझा सोच को भी दर्शाती है. उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य जीवन से बुनियादी मूल्यों पर है और हमें इसकी रक्षा करना चाहिए. उन्होंने कहा मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव में भले ही आंकड़े हमारे पक्ष में ना हो लेकिन ये लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जानी चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement