Advertisement

JIO पर लग सकता है 500 रुपये का जुर्माना, इस्तेमाल की थी पीएम की फोटो

सूचना एंव प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखित में जवाब दिया कि विज्ञापन में पीएम मोदी की फोटो इस्तेमाल करने को लेकर पीएमओ ने कोई इजाजत नहीं दी थी. हालांकि, रिलाइंस जियो ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

जियो का ऐड जियो का ऐड
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

रिलायंस जियो को सिम के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र का फोटो इस्तेमाल करने के लिए 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों और नामों के गलत इस्तेमाल को लेकर बने 1950 के कानून के तहत ये जुर्माना लगाया जा सकता है.

सूचना एंव प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखित में जवाब दिया कि विज्ञापन में पीएम मोदी की फोटो इस्तेमाल करने को लेकर पीएमओ ने कोई इजाजत नहीं दी थी. हालांकि, रिलाइंस जियो ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी से सांसद नीरज शेखर के सवाल का जवाब देते हुए राठौड़ ने माना कि सरकार को पता था कि रिलायंस जियो ने पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. निजी कंपनी द्वारा इस तरह पीएम का फोटो विज्ञापन में इस्तेमाल करने पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे.

रिलायंस जियो के बाद पेटीएम ने भी विज्ञापन में पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल किया था. 500 और 1,000 रुपये बंद होने पर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली सबसे कंपनी पेटीएम के कारोबार कें 435 फीसदी का उछाल आया है और पेटीएम प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को भुनाने में कोई मौका नहीं छोड़ रहा. रिलायंस जियो की तर्ज पर पेटीएम ने हिंदी और अंग्रेजी के कई अखबारों में पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ फुल पेज के ऐड छपवाए थे. पेटीएम ने चालाकी से प्रधानमंत्री को अपने ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर पेश किया है.

Advertisement

विपक्ष को जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा कि कंज्यूमर अफेयर्स, फूड ऐंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मिनिस्ट्री की ओर से राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों और नामों के गलत इस्तेमाल के मामलों की निगरानी की जाती है. पीएम मोदी के फोटो के गलत इस्तेमाल को लेकर अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि विज्ञापन में किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन पाया जाता है तो जरूरी कदम उठाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement