Advertisement

पर्रिकर बोले- रद्द किए जाएंगे फिनमैकेनिका को दिए गए सभी टेंडर, ब्लैकलिस्ट होगी कंपनी

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि फिनमैकेनिका और इससे जुड़ी कंपनियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इस बारे में एक पत्र कानून मंत्रालय को भेजा गया है.

मनोहर पर्रिकर ने दोहराया- कंपनी की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं मनोहर पर्रिकर ने दोहराया- कंपनी की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं
केशव कुमार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST

केंद्र सरकार ने इतालवी कंपनी फिनमैकेनिका को मिले सभी मौजूदा रक्षा उपकरण टेंडर रद्द करने का फैसला किया है. ताकि इसके बाद कंपनी को काली सूची में डाला जा सके. इस कंपनी के खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्ट सौदे में रिश्वत के आरोप में जांच चल रही है.

फिनमैकेनिका से नहीं होगा कोई नया पूंजीगत सौदा
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि फिनमैकेनिका और इससे जुड़ी कंपनियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इस बारे में एक पत्र कानून मंत्रालय को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जहां भी फिनमैकेनिका और इसकी अन्य कंपनियों से संबंधित किसी तरह की पूंजीगत खरीद होगी, वहां सब प्रस्ताव के आग्रह (आरपीएफ) रद्द किए जाएंगे. मैं बहुत स्पष्ट हूं.

Advertisement

सरकार ने आरपीएफ वापस लेना शुरू किया
पर्रिकर ने हालांकि कहा कि फिनमेकैनिका से पहले ही खरीदे जा चुके रक्षा उपकरणों के कलपुर्जों का आयात और सालाना रखरखाव का अनुबंध बना रहेगा. केवल उससे नए पूंजीगत सामान के अधिग्रहण की निविदाएं समाप्त की जाएंगी. सरकार ने स्कॉर्पिन पनडुब्बियों के लिए भारी टोरपीडो के आरपीएफ को पहले ही वापस ले लिया है.

काली सूची में डाले जाने की प्रक्रिया शुरू
यूपीए सरकार के कार्यकाल में यह आरपीएफ फिनमैकेनिका की एक कंपनी डब्ल्यूएएसएस ने जीता था. सरकार अब अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है. पर्रिकर ने कहा कि काली सूची में डालने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. अगर किसी कंपनी को तय साल (संख्या) के लिए काली सूची में डाला जाता है तो रक्षा मंत्रालय उस कंपनी से उतनी अवधि में पूंजीगत खरीद का कोई सौदा नहीं करेगा.

Advertisement

रखरखाव और कलपुर्जों के काम पर रियायत
उन्होंने कहा कि राजस्व अधिग्रहण में जहां अनुबंध पहले ही कार्यान्वित किए जा रहे हैं, वहां सालाना रखरखाव और कलपुर्जों के आयात की अनुमति दी जाएगी. यह बहुत जरूरी है लेकिन यह सब संबद्ध प्राधिकार से उचित प्रमाण के बाद ही होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संबंधित प्लेटफार्म या उपकरण परिचालन में रहे.

कंपनी की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी कंपनी ने कुछ गलत किया है केवल इसी आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि मैं अपने छह पोत को केवल इसलिए परिचालन से नहीं हटा सकता कि एक कलपुर्जा फिनमैकेनिका की किसी कंपनी से आयातित किया जाना है. उन्होंने दोहराया कि मंत्रालय ने कंपनी के साथ किसी प्रकार का नया सौदा पहले ही स्थगित कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement