Advertisement

न्यू इंडिया पर राज्यपालों का सम्मेलन कल से शुरू, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की करेंगे अध्यक्षता

प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार के कई मंत्री अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रपति करेंगे सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रपति करेंगे सम्मेलन की अध्यक्षता
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 27 राज्यपाल और तीन उपराज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा बुलाए गए 2 दिन के सम्मेलन में शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन में यह सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा. प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार के कई मंत्री अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

सम्मेलन का पहला सत्र नीति आयोग द्वारा 'न्यू इंडिया 2022' के संभावित तत्वों के बारे में अपनी प्रस्‍तुति के साथ शुरू होगा. इसके बाद राज्‍यपाल दो समूहों में 'न्यू इंडिया 2022 के लिए बुनियादी ढांचा' और 'न्यू इंडिया 2022 के लिए सार्वजनिक सेवाएं’विषय पर विस्तार से बातचीत करेंगे. प्रत्येक ग्रुप में भारत सरकार के संबंधित मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

दूसरा सत्र 'राज्यों में उच्च शिक्षा' और युवाओं को रोजगार के योग्‍य बनाने के लिए 'कौशल विकास और उद्यमिता विषयों पर आयोजित किया जाएगा. मानव संसाधन विकास और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, एजेंडा मुद्दों पर संबोधित करने के लिए दृष्टिकोण औरयोजना को शामिल करते हुए अपना प्रस्‍तुतिकरण देंगे. राज्‍यपाल भी राज्‍यों में अपने अनुभवों के साथ लक्ष्‍य को हासिल करने के तरीकों के बारे में अपने विचार और सुझाव देंगे.

दूसरे दिन तीसरे सत्र में, राज्‍यपाल अपने संबंधित राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित किसी भी विशेष मुद्दे पर अपनी संक्षिप्त टिप्पणियां देंगे. वे राजभवनों में शुरू की गई पहलों या मुख्‍य उपलब्धियों के बारे में भी प्रकाश डालेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement