Advertisement

7 आतंकी ग्रुप के साथ 8 जगहों पर घुसपैठ की फिराक में लश्कर कमांडर, फोन पर खुलासा- करेंगे बड़ा हमला

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI अंतरराष्ट्रीय सीमा और LOC के जरिए बड़े पैमाने पर घुसपैठ कराने की कोशिश में है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियो के घुसपैठ करने की 8 जगहों और आतंकियों के मूवमेंट का पता लगाया है.

हमले की प्लानिंग हमले की प्लानिंग
सबा नाज़/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI अंतरराष्ट्रीय सीमा और LOC के जरिए बड़े पैमाने पर घुसपैठ कराने की कोशिश में है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियो के घुसपैठ करने की 8 जगहों और आतंकियों के मूवमेंट का पता लगाया है.

1. लश्कर कमांडर शाहबाज उर्फ लतीफ अपने साथ 7 आतंकियो के ग्रुप में तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में है.

2. हिजबुल मुजाहिद्दीन के 8 आतंकियों का ग्रुप उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में है.

Advertisement

3. जैश के 5 से 6 आतंकियों का एक ग्रुप बिमला पोस्ट के नजदीक घुसपैठ करने की कोशिश में है.

4. चाकू, ग्रनेड, AK47 से लैस हिजबुल के 3 से 4 आतंकियों का एक समूह आर्मी कैंप, वीवीआईपी और स्पेशल फोर्स को निशाना बनाने की फिराक में है.

5. लश्कर के 8 आतंकियो का ग्रुप जिनके साथ 2 गाइड हैं वो तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश में है.

6. LET कमांडर अबु दुजाना पम्पोर में अपने 4 साथियों के साथ सुरक्षा एजेंसियों में हमले की प्लानिंग कर रहा है.

7. लश्कर के 15 आतंकियों का एक ग्रुप गुरेज सेक्टर में घुसने की कोशिश में है.

8. लश्कर के 2 से 3 आतंकी जो ISI की मदद फिदायीन हमला करने की साजिश रच रहे हैं.

आतंकियों की बताचीत से खुलासा
सुरक्षा एजेंसियो ने इसके साथ ही लश्कर, जैश और हिजबुल के आतंकियों की बातचीत को इंटरसेप्ट किया है. कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग का खुलासा इस इंटरसेप्ट बातचीत से हुआ है. इसमें आतंकी कोड के जरिये बात करते सुने गए हैं. बातचीत में तल्हा सईद का नाम भी सामने आया है. आपको बता दें तल्हा सईद और कोई नहीं 26/11 हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा है.

Advertisement

इन कोड वर्ड का हुआ इस्तेमाल
जांच एजेंसियों ने आतंकियों के साथ बातचीत में कुछ कोड वर्ड का इस्तेमाल किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ कोड वर्ड डिकोड किए हैं.

1. कोड 19- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों का स्टेशन

2. D2- धमाका करने की जगह.

3. KH- भारत में मौजूद आतंकी.

4. H4- एक महिला की ओर इशारा.

ये कोड डिकोड करने की जुगत में एजेंसियां
बाकी बचे इन कोड को सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल डिकोड करने की कोशिश में लगी हैं.

1. MY

2. LC2

3. CH 4

4. TH

5. CK2

6. TG4

7. CCD

8. SSL

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement