Advertisement

गुजरात में पाटीदारों के आरक्षण की मांग का जीतन राम मांझी ने किया विरोध

जीतन राम मांझी ने कहा है कि गुजरात में खासकर पश्चिमी गुजरात में पाटीदार समाज जमींदारों की हैसियत रखता है और ऐसे में उन्हें आरक्षण दिए जाने की मांग न्याय संगत नहीं है. मांझी ने कहा कि पाटीदार समाज गुजरात में सवर्ण जाति का एक छोटा सा हिस्सा है जो जमींदार कहलाते हैं.

जीतन राम मांझी जीतन राम मांझी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

आगामी गुजरात चुनाव में पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने की मांग एक बहुत बड़ा मुद्दा है और इसको लेकर बिहार में भी राजनीति हो रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने की मांग का पुरजोर विरोध किया है.

जीतन राम मांझी ने कहा है कि गुजरात में खासकर पश्चिमी गुजरात में पाटीदार समाज जमींदारों की हैसियत रखता है और ऐसे में उन्हें आरक्षण दिए जाने की मांग न्याय संगत नहीं है. मांझी ने कहा कि पाटीदार समाज गुजरात में सवर्ण जाति का एक छोटा सा हिस्सा है जो जमींदार कहलाते हैं.

Advertisement

मांझी का मानना है कि सवर्ण जाति में होने के बावजूद पाटीदार समाज का आरक्षण की मांग का मतलब है कि उन्हें पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को पहले से मिले हुए आरक्षण में से हिस्सा देना पड़ेगा जो कि गलत है.

मांझी ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति 80% की आबादी का हिस्सा होता है और भविष्य में भी किसे आरक्षण मिले यह उस समाज की जनसंख्या को आधार बनाकर ही फैसला लेना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement