Gujarat-Himachal Election Result 2022 Updates: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे आ गए हैं. गुजरात में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता छीन ली है.
गुजरात में बीजेपी को 156 सीट मिली हैं. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों से संतोष करना पड़ा. 1960 से गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन अब तक के चुनावी इतिहास में कांग्रेस का प्रदर्शन कभी इतना खराब नहीं रहा है. गुजरात में AAP को पांच सीट मिली हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी एक सीट जीती है. इसी के साथ तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 40 सीट मिली हैं. इसी के साथ पक्का हो गया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हिमाचल में बीजेपी को 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं. यहां आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. हिमाचल के लोगों ने अपने रिवाज को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी को सत्ता से बाहर किया और कांग्रेस को सरकार की कुर्सी पर बैठाया है. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी खाता तक नहीं खोल पाई.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल ने अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. बता दें कि हिमाचल में बीजेपी सत्ता ये बाहर हो गई है.
गुजरात चुनाव में भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. PM मोदी ने ट्वीट किया कि यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना कभी संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं. हिमाचल के नतीजों पर भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया. पीएम ने कहा कि प्यार और समर्थन के लिए हिमाचल के लोगों का शुक्रिया. हम लोगों के मुद्दों को आवाज देते रहेंगे.
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेडा चुनाव जीत गई हैं. वह गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से मैदान में थीं. कुल वोटों के 57 फीसदी वोट उनको मिले. उन्होंने आम आदमी पार्टी के करशनभाई करमूर को हराया.
चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आ गया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जीत पर वोटर्स को धन्यवाद किया. वे यह भी बोले कि भारत जोड़ो यात्रा का हिमाचल में लाभ हुआ.
कुल 68 सीटों की बात करें तो अबतक कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है.
कांग्रेस- 17 पर जीत, 22 पर आगे
बीजेपी- 13 पर जीत, 13 पर ही आगे
निर्दलीय 3 सीटों पर जीते
गुजरात में हुई जीत पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को बधाई दी. उद्धव ने वोटों के बंटवारे के लिए आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा. उद्धव ने MCD में जीत के लिए AAP को बधाई भी दी.
रामपुर में 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.
बीजेपी- 78269
सपा- 45111
कुल मिलाकर 1.27 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है.
हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोगों ने हमें जनमत दिया है. उन्होंने कहा, हमें डरने की जरूरत नहीं है. हम अपने विधायकों की बैठक चंडीगढ़ या कहीं भी और कर सकते हैं. जो लोग जीते हैं, वे हमारे साथ रहेंगे. हम राज्य में सरकार बनाएंगे.
नरोदा से बीजेपी उम्मीदवार पायल कुकरानी ने जीत हासिल की.
गुजरात में बीजेपी 159 सीटों पर आगे हो गई है, वहीं कांग्रेस 15, आप 5 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. पार्टी अभी 158 सीटों पर आगे चल रही है. भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे
हिमाचल में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे हो गई है. बीजेपी 25 और 3 सीट पर निर्दलीय आगे हैं.
मैनपुरी लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वे 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. नतीजों के बीच अखिलेश यादव शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे हैं.
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस को तोड़फोड़ का डर सता रहा है. ऐसे में भूपेंश बघेल और राजीव शुक्ला को चंडीगढ़ भेजा जा रहा है. चंडीगढ़ में हिमाचल में जीते कांग्रेस विधायकों को लाया जाएगा. माना जा रहा है कि बैठक के बाद इन्हें रायपुर लाया जा सकता है. (इनपुट- मौसमी)
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. पार्टी 39 सीट पर आगे चल रही है. बीजेपी को 26 सीटों पर बढ़त है. 3 सीट पर निर्दलीय आगे हैं. हिमाचल प्रदेश में करीब 35 साल से ये रिवाज रहा है कि हर 5 साल में जनता सरकार बदल देती है. इस बार भी यही हुआ है, जनता बीजेपी के साथ से सत्ता लेकर कांग्रेस को सौंपती नजर आ रही है.
रिवाबा जडेजा 20 हजार वोट से जामनगर नॉर्थ सीट से आगे चल रही हैं.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी दफ्तर में पहुंचकर मिठाई बांटी.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सभी जीते विधायक चंडीगढ़ में इकट्ठा होंगे. इसके बाद चंडीगढ़ में बैठक होगी. बैठक में आगे की रणनीति तय होगी और फैसला किया जाएगा कि क्या किया जाएगा. विधायकों को राजस्थान या चंडीगढ़ शिफ्ट किया जा सकता है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायकों को ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 1 पर जीत हासिल कर चुकी है. जबकि 24 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के 6 उम्मीदवार 1000 से कम वोटों से पीछे चल रहे हैं.
श्री रेणुकाजी- 473 वोट
सुजानपुर- 855 वोट
रामपुर- 64 वोट
शिल्लाई- 411 वोट
धर्मपुर- 327 वोट
भटियात सीट- 24 वोट
भूपेंद्र पटेल- 79037 वोट से आगे चल रहे हैं
रिवाबा जडेजा- 19820 वोट से आगे
हार्दिक पटेल- 19702 वोट से आगे
अल्पेश ठाकोर- 13181 वोट से आगे
हर्ष सांघवी- 62124 वोट से आगे
पयल कुलकर्णी- 28618 वोट से आगे
कांतिलाल (मोरबी)- 25550 वोट से आगे
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस अपने विधायकों को शिफ्ट करेगी, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेगी.
गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी खंभालिया सीट से पीछे चल रहे हैं.
यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर और खतौली विधानसभा सीट में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मैनपुरी से डिंपल यादव आगे चल रही हैं. वहीं, रामपुर में सपा और खतौली में आरएलडी उम्मीदवार आगे चल रहा है.
गुजरात में बीजेपी 155 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, हिमाचल में कांग्रेस 37, और बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 26 सीटों पर आगे है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी 27 सीटों पर आगे है. जबकि निर्दलीय 3 सीट पर आगे चल रहे हैं.
हिमाचल के सुरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राकेश कुमार जीत गए हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से विधानसभा चुनाव जीत गए हैं. वे 20 हजार वोट से जीते हैं. विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर की यह 6वीं जीत है.
हिमाचल में कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 3 सीटों पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए है.
गुजरात के राजकोट में राजकोट ईस्ट सीट से बीजेपी के उदय कांगड़ 11178 वोट से आगे चल रहे हैं. राजकोट वेस्ट से दर्शिता शाह आगे चल रही हैं. वहीं, राजकोट ग्रामीण से बीजेपी की भानूबेन बाबरिया आगे चल रही हैं.
यूपी के खतौली में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी पीछे चल रही हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी गुजरात में 152 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर आगे है. वहीं, आम आदमी पार्टी के 7 उम्मीदवार अपनी अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 5 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.
Mainpuri By election: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: सपा उम्मीदवार डिंपल यादव 54,797 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य पीछे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस फिर बहुमत के पार पहुंच गई है. यहां पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. 4 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.
गुजरात में कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर आगे चल रही है. अगर रुझान नतीजों में बदले तो यह अब तक का कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन होगा. गुजरात में 1960 से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन 1990 में था. तब पार्टी सिर्फ 33 सीटें जीतने में सफल हुई थी. इसके बाद 2002 में कांग्रेस की 50, जबकि 2007 में 59 सीटें आई थीं. पिछले चुनाव यानी 2017 में कांग्रेस अपना प्रदर्शन सुधारने में सफल हुई थी और बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. तब कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने गुजरात में 1985 में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. तब पार्टी को 149 सीटें मिली थीं.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी 2066 वोट से आगे है. जदयू पीछे चल रही है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव 34619 वोटों से आगे चल रही हैं.
हिमाचल में एक बार फिर कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल गई है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 33 और बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य 5 सीट पर आगे हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में कांटे की टक्कर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों 32-32 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 4 सीट आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी 150, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी 6 पर आगे चल रही है. जबकि निर्दलीय 3 सीट पर आगे चल रही है.
Himachal Election Result 2022: चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में अब बीजेपी 33 सीट पर, कांग्रेस 31 सीट पर आगे है. जबकि निर्दलियों को चार सीट पर बढ़त है.
- यूपी की मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव 26000 वोट से आगे
- यूपी की खतौली से आरएलडी आगे, बीजेपी पीछे
- रामपुर से सपा के आसिम राजा आगे
- बिहार की कुढ़नी सीट से जदयू आगे, बीजेपी पीछे
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत मिल गया है. पार्टी 36 वोटों पर आगे चल रही है, बीजेपी को 28 सीटों पर बढ़त है.
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से 14,921 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 23,713 वोट से अपनी सीट घटलोदिया से आगे चल रहे हैं.
मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल आगे चल रहे हैं. मोरबी में चुनाव से पहले हादसा हुआ था. इसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी वोट प्रतिशत के मामले में आगे चल रही है. जबकि सीटों के मामले में पीछे चल रही है. बीजेपी को 44%, जबकि कांग्रेस को 42% वोट मिलता दिख रहा है.
हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. कभी बीजेपी आगे हो रही है, तो कभी कांग्रेस. अभी कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य 3 सीटों पर आगे है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में बीजेपी 150 के पार हो गई है. बीजेपी 152 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 18, आप 8 पर जबकि अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात के भुज से ओवैसी की पार्टी का खाता खुला है. यहां से शकील मोहम्मद शमा आगे चल रहे हैं.
सूरत की क़तारगाम सीट पर AAP के गोपाल इटालिया पीछे चल रहे हैं, भाजपा के विनू मोरडिया आगे चल रहे हैं.
वीरगाम सीट से बीजेपी के नेता हार्दिक पटेल तीसरे राउंड के बाद आगे निकल गए हैं. इससे पहले वे पीछे चल रहे थे.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. यहां पर भाजपा को 6216 वोट मिले हैं, जबकि सपा को 16933 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव 10717 वोट से आगे चल रही हैं.
गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से 150 के नीचे आ गई है. यहां बीजेपी अभी 147 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 23 सीटों पर और AAP 8 सीटों पर और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में रुझानों के अनुसार कांटे की टक्कर चल रही है. ताजा जानकारी के कांग्रेस 32 सीटों पर और बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात में सभी 185 सीटों के रुझान आ गए हैं, यहां पर बीजेपी अब 150 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 25 सीटों पर आगे है. AAP 8 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात में 180 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 147, कांग्रेस 23 और आप 8 सीटों पर आगे चल रही है. 2 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों में से 65 पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को 28 सीटों पर बढ़त मिली है. आप का खाता नहीं खुला है.
गिर सोमनाथ सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
गुजरात में AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी आगे चल रहे हैं. वे खंभालिया सीट से आगे चल रहे हैं.
गुजरात में अब तक 176 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 144, कांग्रेस 27 और आप चार सीटों पर आगे चल रही है. हिमाचल में अब बीजेपी आगे हो गई है. बीजेपी 30, तो कांग्रेस 29 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आगे चल रही हैं. बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज शाक्य पिछड़ गए हैं.
हार्दिक पटेल विरामगम सीट से पीछे चल रहे हैं. उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2961 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट से आप उम्मीदवार अमरसिंह 3139 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 996 वोट मिले हैं.
गुजरात में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं.
गुजरात में अब तक 167 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. बीजेपी 111, कांग्रेस 51 और आप 5 सीटों पर आगे चल रही है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं. वहीं, आजम खान के गढ़ रामपुर में बीजेपी सपा से आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि, कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस को अब तक 29 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस 28 और बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी गुजरात में 106 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को 43 और आप को 6 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. हिमाचल में कांग्रेस आगे चल रही है, पार्टी को 27 सीटों पर बढ़त मिली है. जबकि बीजेपी 22 सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में बीजेपी आगे से निकल गई है. कांग्रेस 22, तो बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है.
रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से आगे चल रही हैं.
गुजरात में 144 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. बीजेपी 100, कांग्रेस 40 और आप 4 पर आगे चल रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 42 सीटों पर शुरुआती रुझान आए हैं. इनमें से बीजेपी 20, कांग्रेस 19 और अन्य 3 पर आगे चल रहे हैं.
गुजरात में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. दोनों पार्टियां 7-7 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी दोनों राज्यों में तीसरे नंबर पर जाती नजर आ रही है.
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव में आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. हिमाचल में बीजेपी 3 और गुजरात में 19 सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात में पहला रुझान सामने आ गया है. पहले रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.
5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा जिन विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली सीट, ओडिशा की पद्मपुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल है. रामपुर सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर तो गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. अभी पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है.
गुजरात के साथ साथ हिमाचल में भी मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.
अहमदाबाद में काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. सुरक्षा को लेकर तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश और गुजरात के अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा जिन विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली सीट, ओडिशा की पद्मपुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल है. रामपुर सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है.
2017 के चुनाव की बात करें तो कुल 68 विधानसभा सीटों में से 44 सीट पर बीजेपी जीती थी. वहीं कांग्रेस 21 पर विजयी रही थी. एक सीट पर CPI-M और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. एग्जिट पोल्स में कांटे की टक्कर सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सतर्क हैं. ऐसे में निर्दलीय चुनाव लड़े उम्मीदवारों से भी पार्टियां संपर्क बना रही हैं, क्योंकि स्पष्ट बहुमत ना मिलने पर ये निर्दलीय ही उनके काम आ सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. हिमाचल में 1985 के बाद से हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है. कांग्रेस को उम्मीद है कि 'रिवाज' के हिसाब से पहाड़ के लोग इसबार उनको सत्ता की चाभी सौंप देंगे. एग्जिट पोल्स की बात करें तो इसमें भी कांग्रेस को मजबूत स्थिति में दिखाया गया है. वहीं बीजेपी का दावा है कि वो इसबार रिवाज बदलेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे. बीजेपी ने यहां अपना स्लोगन भी राज नहीं, रिवाज बदलेंगे रखा है. वैसे बीजेपी इससे पहले उत्तर प्रदेश, गोवा, असम और उत्तराखंड में एंटी इनकंबेंसी के फैक्टर को मात देकर सरकार बना चुकी है. उसको उम्मीद है कि हिमाचल में भी वह ऐसा ही करेगी.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए बड़े मौके जैसा है. यहां अच्छा प्रदर्शन करके AAP खुद को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर स्थापित कर सकती है. AAP फिलहाल दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है. गुजरात में वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. उसे उम्मीद है कि मुकाबला त्रिकोणीय होगा. जानकार मानते हैं कि AAP इसबार 2 से 13 के बीच सीट जीत सकती है. हालांकि, गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 सीट है.
2017 के चुनाव की बात करें तो, तब बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 99 सीट जीती थी. अब बीजेपी का दावा है कि वह 117-151 सीट तक जीत सकती है. गुजरात में अबतक बीजेपी ने सबसे ज्यादा 127 सीट 2002 में जीती थी. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को 16 से 51 सीट तक मिलने का अनुमान है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के वोटबैंक को AAP इसबार अपनी तरफ करने में कामयाब हो सकती है.
गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 60.20 फीसदी और दूसरे चरण में 64.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं हिमाचल प्रदेश में इसबार 75 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात के एग्जिट पोल्स की बात करें तो इनमें बीजेपी को फिर से सत्ता में लौटते दिखाया गया है. एग्जिट पोल्स का कहना है कि गुजरात में बीजेपी लगातार सातवीं बार सत्ता में आएगी. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी बंगाल के लेफ्ट फ्रंट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहां CPI(M) ने 1977 से 2011 यानी 34 साल तक राज किया था.