Advertisement

संसद में मुलाकात के बाद लोक गायिका गीता रबारी को पीएम मोदी ने दी शुभकामना

गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक गीत समर्पित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात पर ट्वीट भी किया है.

पीएम मोदी (फोटो- ANI) पीएम मोदी (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक गीत समर्पित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात पर ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गीता रबारी जैसे लोग हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं. एक अच्छी पृष्ठभूमि से आने के बाद गीता ने अपना काम जारी रखा और अपने काम में आज अग्रणी हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि गुजराती लोकसंगीत के लिए गीता का काम उल्लेखनीय है, उन्होंने गुजराती संगीत को युवाओं में लोकप्रिय करने का काम किया है. मैं उनसे प्रभावित हूं. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद लोक गायिका ने कहा कि मैं पहली बार उनसे तब मिली, जब मैं एक बच्ची थी. मैंने स्कूल में गाया, उन्होंने मुझे 250 रुपये दिए और मुझे अभ्यास करने के लिए कहा. हम जंगल में रहने वाले मालधारी पीपीएल हैं, मेरे पिता को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाई का पोस्ट कार्ड मिला, फिर उन्होंने मुझे स्कूल भेजा.

रबारी का कहना है कि ये गीत उन्होंने 2017 में लिखा था. रबारी ने कक्षा पांच से गीत गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने संगीत की शिक्षा नहीं ली है और अपनी बुलंद आवाज से ही आज गुजरात में एक अलग पहचान बनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement