Advertisement

पीएम मोदी के इस रिश्तेदार ने तैयार की राजपथ परेड के लिए गुजरात की झांकी

गुजरात सरकार की इस झांकी के जरीए कच्छ की कला, संस्कृति और जीवन शैली का बेहतरीन नमूना पेश किया जाएगा. राजपथ की परेड शामिल होने वाली गुजरात की झांकी को गुजरात के सूचना विभाग ने तैयार किया है जिसके डिप्टी डायरेक्टर पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी हैं.

झांकी में कच्छ की संस्कृति का प्रदर्शन झांकी में कच्छ की संस्कृति का प्रदर्शन
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली के राजपथ की परेड में हिस्सा लेने वाली गुजरात की झांकी इस साल कच्छ की कला को प्रदर्शित करेगी. इस बार की झांकी की खास बात ये है कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी और उनकी टीम ने तैयार किया है.

गुजरात सरकार की इस झांकी के जरीए कच्छ की कला, संस्कृति और जीवन शैली का बेहतरीन नमूना पेश किया जाएगा. राजपथ की परेड शामिल होने वाली गुजरात की झांकी को गुजरात के सूचना विभाग ने तैयार किया है जिसके डिप्टी डायरेक्टर पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी हैं. साल 1991 के बाद ये पहला मौका है जब गणतंत्र की झांकी में कच्छ की जीवन शैली को पेश किया जायेगा.

Advertisement

26 जनवरी को आयोजित होने वाली इस परेड की बाद गुजरात की झांकी को 31 जनवरी तक लाल किले पर आम लोगों लिए प्रदर्शित किया जाएगा.

झांकी के आगे वाले हिस्से पर कच्छ की महिलाएं काम करती हुईं नजर आएंगी जबकि पिछले हिस्से में महिलाओं को पशु-पालन करते दिखाया गया है. गुजरात में कच्छ की जीवन शैली वहां की संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. वहां के घरों की बनावट ओर डिजाइन को भी इस झांकी में उकेरा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement