Advertisement

अली अनवर ने बताया उपराष्ट्रपति के नाम का मतलब, कुरियन को कहा हनुमान

JDU नेता अली अनवर ने कहा कि आपके नाम में भी बहुत कुछ रखा है. आपके नाम में हामिद हम्द से बना है, वहीं अंसारी अंसार से बना है. हमदर्दी और मददगार ये आपके नाम से ध्वनि निकलती है.

हामिद अंसारी का विदाई समारोह हामिद अंसारी का विदाई समारोह
मौसमी सिंह/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को राज्यसभा में गुरुवार को विदाई दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी बात रखी. लेकिन इन सभी में सबसे शानदार रहा जेडीयू के नेता अली अनवर का भाषण. अली अनवर ने अपने भाषण में हामिद अंसारी के नाम का मतलब बताया.

Advertisement

JDU नेता अली अनवर ने कहा कि आपके नाम में भी बहुत कुछ रखा है. आपके नाम में हामिद हम्द से बना है, वहीं अंसारी अंसार से बना है. हमदर्दी और मददगार ये आपके नाम से ध्वनि निकलती है. मैं इसमें जोड़ना चाहता हूं कि आपने अपने नाम को यहां पर जिया है और साबित किया है. उन्होंने कहा कि जाने इस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, बातें कम करता है और दिल में उतर जाता है. जब कुरियन साहब आपकी सीट पर बैठते हैं तो वो ऐसा लगता है कि हनुमान गदा लेकर वहां पर बैठते हैं.

पीएम ने दी आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं

राज्यसभा में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विदाई समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के परिवा का देश के इतिहास में काफी बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि अंसारी जी ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी को संभाला. पीएम ने कहा कि आज के बाद आप अपनी मूल सोच पर काम कर सकते हैं, मेरी विदेश यात्रा शुरू होने या खत्म होने से पहले आपसे काफी कुछ सीखने को मिला था. पीएम मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान देश के लिए काफी योगदान किया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदाई सत्र में हामिद अंसारी के बारे में कहा, 'एक दीर्घकालीन सेवा के बाद, आप नए कार्यक्षेत्र की तरफ प्रयाण करेंगे ऐसा मुझे पूरा भरोसा है, क्योंकि फिजिकली आपने अपने आपको काफी फिट रखा है. एक ऐसा परिवार जिसका करीब सौ साल का इतिहास सार्वजनिक जीवन का रहा हो. आपके नाना, उनके दादा कभी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष रहे, कभी संविधान सभा में रहे, एक प्रकार से आप उस परिवार की पृष्ठभूमि से आते हैं, जिनके पूर्वजों का सार्वजनिक जीवन में, विशेष करके कांग्रेस के जीवन के साथ और कभी खिलाफत मूवमेंट के साथ भी काफी कुछ सक्रियता रही.'

पीएम मोदी ने कहा, 'आपका अपना जीवन भी एक करियर डिप्लोमैट का रहा. अब करियर डिप्लोमैट क्या होता है, वह तो मुझे प्रधानमंत्री बनने के बाद ही समझ आया, क्योंकि उनके हंसने का क्या अर्थ होता है, उनके हाथ मिलाने का तरीके क्या अर्थ होता है, तुरंत समझ नहीं आता है! क्योंकि उनकी ट्रेनिंग ही वही होती है. लेकिन उस कौशल का उपयोग यहां 10 साल में जरूर हुआ होगा.'

पीएम ने कहा, 'आपसे मेरा परिचय ज्यादा तो रहा नहीं, लेकिन जब भी मिलना हुआ, काफी कुछ आपसे जानने-समझने को मिलता था. मेरी विदेश यात्रा में जाने से पहले, आने के बाद, आपसे जब बात करने का मौका मिलता था, तो आप की जो एक इनसाइट थी उसका मैं जरूर अनुभव करता था और वह मुझे चीजों को जो दिखती हैं, उसके सिवाय क्या हो सकती हैं, इसको समझने का एक अवसर देती थी और इसलिए मैं ह्रदय से आपका बहुत आभारी हूं, मेरी तरफ से हृदय से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement