Advertisement

देखें वीडियोः ऐसे हुई जगुआर लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

वायुसेना का यह लड़ाकू विमान दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक और कैरियर बम लाइट स्टोर से लैस था. पक्षी के टकराने से जगुआर विमान का एक इंजन फेल हो गया लेकिन ऐन मौके पर पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

पक्षी से टकराने के बाद हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (तस्वीर-एएनआई) पक्षी से टकराने के बाद हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (तस्वीर-एएनआई)
मंजीत नेगी
  • अंबाला,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

अंबाला एयरबेस पर जगुआर लड़ाकू विमान की इमरेंजी लैंडिग का वीडियो शुक्रवार को वायुसेना ने जारी किया है. गुरुवार सुबह वायुसेना के अंबाला एयरबेस पर जगुआर लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. वीडियो काफी रोमांचक है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था और एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिरा लेकिन कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.

Advertisement

वायुसेना का यह लड़ाकू विमान दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक और कैरियर बम लाइट स्टोर से लैस था. पक्षी के टकराने से जगुआर विमान का एक इंजन फेल हो गया लेकिन ऐन मौके पर पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

इस हादसे पर वायुसेना ने लोगों से अपील की है कि एयरबेस के पास रिहायशी इलाके में रहने वाले लोग खुले में कूड़ा न फैलाएं. इसकी वजह से पक्षियों का हवाई जहाज से टकराने का खतरा बना रहता है.

वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि पक्षी से टकराने के बाद विमान का इंजन फेल हो गया. संभावित खतरों के बाद भी पायलट की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा टल गया और विमान ने सुरक्षित तौर पर लैंडिंग कर ली. पायलट न केवल बेहद महत्वपूर्ण इस फाइटर प्लेन में लैस हथियारों को बचाया बल्कि कई आम नागरिकों के जान की भी रक्षा की.

Advertisement

इस हादसे के बाद विमान का कुछ मलबा रिहायशी इलाकों में भी गिरा लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सही समय पर पायलट ने विमान को लैंड करा लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement