Advertisement

हरियाणा के अंबाला में 5 लोगों की हत्या से हड़कंप, भाई ने ही पूरे परिवार को किया खत्म

हरियाणा के अंबाला जिले में पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. यहां भाई ने अपने ही सगे भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. इतना ही नहीं रात में उनके शवों को जलाने का प्रयास भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शवों को अस्पताल पहुंचाया.

अंबाला में 5 लोगों की हत्या से हड़कंप अंबाला में 5 लोगों की हत्या से हड़कंप
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

हरियाणा के अंबाला जिले में पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. यहां भाई ने अपने ही सगे भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. इतना ही नहीं रात में उनके शवों को जलाने का प्रयास भी किया. जब पुलिस को इस घटना की सूचना हुई तो पुलिस अधीक्षक रात करीब तीन बजे घटनास्थल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए.  

Advertisement

अंबाला के नारायणगढ़ के रतोर खेतो गांव में रविवार देर रात इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है. यहां सगे भाई ने भाई के परिवार को खत्म कर दिया  और रात में शवों को जलाने का प्रयास किया. इसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना में घायल पिता को नारायणगढ़ में एडमिट कराया गया है. जबकि सात साल की घायल बच्ची को चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, भाई ने जमीन विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

हरियाणा में ट्रिपल मर्डर, बड़े भाई ने छोटे भाई, उसकी पत्नी और तीन महीने के बच्चे को मौत के घाट उतारा

हिसार में बीते महीने हुआ था ट्रिपल मर्डर

इससे पहले बीते मई महीने में हिसार जिले में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मार दी थी. इसके बाद अपने दो लड़कों और एक लड़की को लेकर घर से भाग गया था. इस ट्रिपल मर्डर को उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

Advertisement

हिसार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति ने पत्नी और दो सालों को मारी गोली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement