Advertisement

राहुल गांधी निपाह वायरस, संपर्क में आने वाली पार्ट‍ियां हो जाएंगी खत्‍म: विज

अनिल विज ने कहा कि विपक्ष भले ही एकजुट हो जाए, लेकिन जो पार्टियां राहुल गांधी के संपर्क में आएंगी वह खत्‍म हो जाएंगी, क्‍योंकि राहुल गांधी निपाह वायरस जैसे हैं जो बेहद खतरनाक है.

मंत्री अनिल विज मंत्री अनिल विज
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है. निपाह वायरस को लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया जा चुका है. वहीं हरियाण के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने इस संबंध में एक विवादित बयान दिया है. अनिल विज ने खतरनाक निपाह वायरस की तुलना राहुल गांधी से कर दी है.

Advertisement

अनिल विज ने कहा कि विपक्ष भले ही एकजुट हो जाए, लेकिन जो पार्टियां राहुल गांधी के संपर्क में आएंगी वह खत्‍म हो जाएंगी, क्‍योंकि राहुल गांधी निपाह वायरस जैसे हैं जो बेहद खतरनाक है.

अनिल विज ने इससे पहले 26 मई को ट्वीट भी किया था कि राहुल गांधी निपाह वायरस के समान है, जो भी राजनीतिक पार्टी इसके सम्पर्क में आएगी वह फना हो जाएगी.

पहले भी किया था राहुल पर हमला

आपको बता दें कि अनिल विज के मुंह से ऐसे बिगड़े बोल पहली बार नहीं निकले हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी और महात्‍मा गांधी को लेकर उनके बयान पर विवाद हो चुका है. राहुल के लिए इससे पहले अनिल विज ने कहा था कि पूरा देश उम्मीद कर रहा था कि राहुल गांधी नानी के घर जाएंगे तो बुद्धि लेकर आएंगे, लेकिन लगता है वो वहां से खाली हाथ लौटे हैं. नानी के घर जाकर भी उनका दिमाग ठीक नहीं हुआ है. अनिल विज ने ये जवाब राहुल गांधी के द्वारा अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाने पर दिया था.

Advertisement

वहीं खादी कैलेंडर विवाद के समय मंत्री अनिल विज ने कहा था है कि खादी के बाद अब धीरे-धीरे नोटों पर से भी गांधी जी की तस्वीर हट जाएगी. उन्होंने कहा था कि जब से महात्मा गांधी की फोटो नोट पर लगी है, तब से नोट की कीमत गिरना शुरू हो गई. गांधी के नाम से खादी पेटेंट नहीं है बल्कि खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ने से खादी डूब गई है. इसकी बिक्री में गिरावट आई. वहीं विज ने गांधी से जुड़े एक गीत ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ पर भी विवादित बयान दिया था.

गांधी टोपी को लेकर विवादास्पद बयान (07 अक्टूबर 2016)

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 2016 के अक्टूबर महीने में कहा था कि कांग्रेस के नेताओं को अब पारंपरिक गांधी टोपी पहनने की जगह हेल्मेट पहनना चाहिए. विज ने यह टिप्पणी कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और अशोक तंवर के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद की थी. संघर्ष में तंवर और कुछ अन्य लोग घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

अपनी सरकार को भी नहीं छोड़ा (22 फरवरी 2016)

Advertisement

हरियाणा में जाट आंदोलन के बाद अनिल विज के एक बयान से पार्टी के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई थी. अनिल विज ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि जाट आरक्षण हिंसा में मरे लोगों को अगर मुआवजा दिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे. अपने बेबाक विचारों के लिए मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज, ओ पी धनकड़ के उस ट्वीट से नाराज थे, जिसमें हिंसा में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का मुआवजा और उसके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही गई थी.

गोमांस पर अनिल विज के बयान से हंगामा (12 फरवरी 2016)

पिछले साल फरवरी में ही हरियाणा के मंत्री अनिल विज के एक और बयान से हंगामा खड़ा हो गया था. उन्होंने कहा था कि जो लोग गोमांस के बिना जिंदा नहीं रह सकते, उन्हें हरियाणा नहीं आना चाहिए. विज का बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान के बाद आया था कि राज्य में गोमांस पर रोक को लेकर कोई विवाद नहीं है. हरियाणा में साल 2015 में लागू हुए एक कानून के मुताबिक राज्य में गोमांस की बिक्री नहीं की जा सकती.

महिला अफसर से जब भिड़े अनिल विज (27 नवंबर 2015)

Advertisement

विवादों में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज साल 2015 के नवंबर में एक बैठक के दौरान वरिष्ठ महिला पुलिस अफसर पर चिल्ला पड़े. उन्होंने अफसर से कहा 'गेट आउट'. पुलिस अफसर ने बैठक से बाहर जाने से मना कर दिया और खुद विज को झुंझला कर बैठक से जाना पड़ा. दरअसल फतेहाबाद में शराब की तस्करी मामले को लेकर अफसर और मंत्री के बीच की बहस में नौबत यहां तक पहुंच गई थी. विज ने फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आईपीएस संगीता कालिया से बैठक से निकल जाने के लिए कहा. संगीता के मना करने पर विज गुस्से में बैठक से चले गए. जब विज ने संगीता से कहा 'गेट आउट', तब संगीता ने कहा, 'मैं नहीं जाऊंगी. आप इस तरह से मेरा अपमान नहीं कर सकते.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement