Advertisement

खट्टर पर भड़के अमू बोले- पार्टी से निकाल दो पर बेइज्जती मत करो

अमू ने कहा कि वो हमारे साथ ऐसा बर्ताव नहीं कर सकते. मैं मुख्यमंत्री के श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह के प्रति व्यवहार की निंदा करता हूं. मैं बीजेपी के साथ नहीं रहना चाहता क्योंकि वो अप्रत्यक्ष रूप से हमारी बेइज्जती कर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल सिंह अमू भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल सिंह अमू
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल सिंह अमू मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भड़क गए. अमू की नाराजगी की वजह थी समय देने के बावजूद खट्टर का पद्मावती को लेकर करणी सेना से मुलाकात न करना.

अमू ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वो खट्टर से बात करें और पूछें कि उन्होंने उनसे मिलने आए राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल का अपमान क्यों किया. मुख्यमंत्री ने खुद ही इसके लिए समय दिया था और वे बिना मुलाकात के चले गए. वो उन लोगों से क्यों नहीं मिले जो राजस्थान से उनसे मिलने आए थे अगर वो हमें पार्टी से बाहर करना चाहते हैं तो करें लेकिन हमारी बेइज्जती न करें.'

Advertisement

अमू ने कहा कि वो हमारे साथ ऐसा बर्ताव नहीं कर सकते. मैं मुख्यमंत्री के श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह के प्रति व्यवहार की निंदा करता हूं. मैं बीजेपी के साथ नहीं रहना चाहता क्योंकि वो अप्रत्यक्ष रूप से हमारी बेइज्जती कर रहे हैं.

अमू ने खट्टर पर वार करते हुए कहा कि मैं उनके साथ पिछले 22 साल से काम कर रहा हूं. मैं उनके बारे में हर चीज विस्तार से जानता हूं. वो खुद राजपूतों के गांव से हैं. उन्हें देश को अपने बदले हुए व्यवहार के बारे में बताना होगा. जाट, सैनी और बाकी के तकरीबन सभी समुदाय उनके खिलाफ हैं लेकिन हम उनके साथ शुरुआत से हैं लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें हमारी और जरूरत नहीं है. जब पद्मावती फिल्म राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में बैन है तो हरियाणा सरकार उसपर यही बंदिश क्यों नहीं लगा रही. उन्हें आखिर किसका इंतजार है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement