Advertisement

अंडमान से बेटी के साथ दिल्ली आई थी महिला, दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर गला घोंटा, शव नाले में फेंक दिया

हरियाणा के पलवल में एक नाले से जो महिला का शव मिला था, उसकी शिनाख्त कर ली गई है. महिला पोर्ट ब्लेयर से अपनी बेटी के साथ दोस्त से मिलने के लिए दिल्ली आई थी. यहां जब वो कार से रात में घूमने निकली तो दोस्त ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर महिला का गला घोंट दिया था और शव को नाले में फेंक दिया था.

अंडमान से आई थी महिला, दिल्ली में दोस्त ने कर दी हत्या अंडमान से आई थी महिला, दिल्ली में दोस्त ने कर दी हत्या
सचिन गौड़
  • पलवल,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर से अपनी बेटी के साथ दोस्त से मिलने दिल्ली आई महिला की हत्या हो गई. इस घटना का पर्दाफाश तब हुआ, जब महिला की सात साल की बेटी ने हत्या के 40 दिन बाद पोर्ट ब्लेयर पुलिस को मां की हत्या की पूरी दास्तां सुनाई. पढ़िए क्या है पूरा मामला. 

दरअसल पोर्ट ब्लेयर में नेहा नाम की महिला 21 मार्च को अपनी बेटी रक्षणा के साथ अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने दिल्ली आई थी. नेहा का कथित दोस्त राहुल गुप्ता दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है. नेहा पिछले कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थी. नेहा ने दिल्ली आकर 25 मार्च को अपने परिजनों से बात की थी. इसके बाद 30 मार्च को नेहा के परिजनों ने नेहा से बात करनी चाही तो नेहा के दोस्त राहुल ने उसके परिजनों को कहा कि वह सो रही है. इसके बाद राहुल गुप्ता ने अपना फोन बंद कर दिया, जिसके बाद नेहा के परिजनों की उससे कोई बात नहीं हुई. 

Advertisement

इसके बाद 6 अप्रैल को राहुल गुप्ता की सास नेहा की 7 साल की बेटी को दिल्ली पुलिस को यह कहकर सौंप देती है कि उसका दामाद बच्ची को उसके पास छोड़कर चला गया है. पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया. जहां से उसे नोएडा में बच्ची की रिश्तेदार के पास भेज दिया गया. कई दिनों तक बहन नेहा से बात ना होने पर भाई नरेश ने 3 अप्रैल को अंडमान के एबर्डिन थाने में रिपोर्ट लिखवाई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. 

हरियाणा पुलिस ने पलवल में बरामद किया नेहा का शव 

दूसरी तरफ हरियाणा की पलवल पुलिस ने 27 मार्च को आगरा केनाल से निकलने वाले एक नाले से नेहा की लाश बरामद की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद पलवल पुलिस ने उसके कपड़े और उसकी बॉडी से बरामद सामान को सुरक्षित रूप से रखवा दिया. इसी बीच चाल्ड वेलफेयर सोसाइटी पोर्ट ब्लेयर ने जब नेहा की 7 साल की बेटी रक्षणा की काउंसलिंग कराई तो बड़ा खुलासा हुआ. 

Advertisement

25 मार्च की रात कार से घूमने निकले थे सभी लोग  

नेहा की बेटी रक्षणा ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च की रात को राहुल गुप्ता, उसकी पत्नी, उसकी सास, नेहा और खुद रक्षणा कार से घूमने निकले थे. इसी बीच राहुल गुप्ता और उसकी पत्नी की आपस में लड़ाई हो गई और उन्होंने रक्षणा की मां नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर नहर में फेंक दिया. नेहा के परिजन जब पलवल पहुंचे तो उन्होंने नेहा के कपड़ों से और उन फोटो से उसकी पहचान की, जो पुलिस ने शव के फोटो लिए थे.  

राहुल गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज 

पलवल के थाना कैंप एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका नेहा के परिजनों की शिकायत पर राहुल गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा, 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement