Advertisement

दिल्ली के लोगों के पास आ रही 'हेट कॉल', राम मंदिर के नाम पर भड़काने की कोशिश, FIR दर्ज

दिल्ली में कई लोगों के पास ऐसे कॉल्स आए हैं, जिनमें उनको भड़काने की कोशिश की जा रही है. कॉल्स के जरिए लोगों को राम मंदिर के नाम पर भड़काया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:22 AM IST

  • लोगों को आ रही भड़काऊ कॉल
  • स्पेशल सेल की मामले पर नजर

स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में लोगों के पास विदेश से साजिश भरे कॉल आ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कुछ लोगों के पास ऐसी कॉल्स आई हैं, जिनमें राम मंदिर के नाम पर भड़काने की कोशिश की जा रही है. साथ ही 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले पर झंडा फहराने से रोकने की साजिश भी फोन कॉल्स के जरिए की जा रही है. इस बीच इस पूरे में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. देशद्रोह, देश के खिलाफ साजिश रचने और देश का माहौल खराब करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement

विदेश से दिल्ली में कई लोगों के पास ऐसे हेट कॉल्स आए हैं, जिनमें उनको भड़काने की कोशिश की जा रही है. कॉल्स के जरिए राम मंदिर के नाम पर भड़काया जा रहा है. कॉल करने वाला खुद का नाम यूसुफ अली बता रहा है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को झंडा फहराने से रोकने जैसी बातें भी का जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने राम मंदिर पर जारी की थी डाक टिकट, खरीदने के लिए विदेशों से आ रहे फोन

साजिश से भरे इन कॉल्स में कहा जा रहा है, 'आप जानते हैं कि मोदी सरकार बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर तामील कर रही है. ये भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत है. ये मेरी तमाम मुसलमान भाई और बहनों से अपील है कि आइए 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तानी परचम लहराने से रोकें.'

Advertisement

कॉल्स के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की बात सामने आई है. वहीं अब राम मंदिर को लेकर भारत के मुसलमानों को भड़काने वाले कॉल्स आने शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: PM समेत अन्य दिग्गज नेताओं के लिए विशेष प्रसाद भेजेगा राम मंदिर ट्रस्ट

इस मामले में आजतक से दिल्ली एंटी टेरर स्क्वाड स्पेशल सेल के सीनियर अफसर ने कहा कि इस तरह के देश विरोधी भडकाऊ कॉल दिल्ली में लोगों को आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम पर कई लोगों ने कॉल करके शिकायत दी है. स्पेशल सेल की मामले पर नजर है. स्पेशल सेल इस मामले पर जल्द एफआईआर दर्ज कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement