Advertisement

अरुणाचल में राष्‍ट्रपति शासन पर SC ने केंद्र को थमाया नोटिस, दो दिनों में मांगा जवाब

अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. मंगलवार शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसकी मंजूरी दे दी. केंद्रीय कैबिनेट ने रविवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. इसके पहले कोर्ट ने राज्यपाल से 15 मिनट में जवाब तलब किया था. कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जब मामला पहले से कोर्ट में था तो इस पर हुए डेवलपमेंट कोर्ट में क्यों नहीं रखे गए. कोर्ट ने केंद्र से 29 जनवरी तक जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 1 फरवरी को होगी.

Advertisement

कोर्ट की ओर रिपोर्ट मांगे जाने पर राज्यपाल के अधिवक्ता ने कहा कि 15 मिनट में रिपोर्ट दे पाना संभव नहीं है, इसमें वक्त लगेगा क्योंकि राज्यपाल ईटानगर में हैं. इस पर कोर्ट ने अधिवक्ता को निर्देश देते हुए कहा, 'आपको ईटानगर जाने की जरूरत नहीं है. राज्यपाल ऑफिस को एक ईमेल भेजिए और 15 मिनट में जवाब पेश करिए.'

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस मे अपनी याचिका में केंद्र को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रपति शासन अरुणाचल प्रदेश की जनता पर जबरन थोपा जा रहा है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, असम और त्रिपुरा में भी आरएसएस का समर्थन प्राप्त राज्यपालों ने बीजेपी की विचारधारा जबरन लागू करने की कोशिश की है.

कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में राजनीतिक स्थिरता लाने की हर संभव कोशिश की है लेकिन कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही है.

Advertisement

बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में राजनीतिक स्थिरता लाने की हर संभव कोशिश की है लेकिन कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही है. राष्ट्रपति शासन के जरिए राज्य की जनता को बचाया गया है.

कैबिनेट ने राष्ट्रपति के पास भेजा था प्रस्ताव
अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. मंगलवार शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसकी मंजूरी दे दी. केंद्रीय कैबिनेट ने रविवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजा गया था.

CM ने राज्यपाल को बताया था BJP एजेंट
इससे पहले दिसंबर में गहराए सियासी संकट पर मुख्यमंत्री तुकी ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा बीजेपी एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने ही सरकार गिराने के लिए कांग्रेस के विधायकों से बगावत कराई है.

राष्ट्रपति शासन लगाए जाने से नाराज मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'हमें पता था कि वे ऐसा करेंगे क्योंकि उनकी धारणा ही ऐसी है. हम डरेंगे नहीं. कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. हमारे साथ 31 विधायक हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement