Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस: पूर्व CM हुड्डा के खिलाफ FIR, खट्टर बोले- गलत काम करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) प्लॉट अलॉटमेंट केस में कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
मोनिका शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) प्लॉट अलॉटमेंट केस में कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों में हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हूडा) के तत्कालीन चेयरमेन भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है, जो उस समय राज्य के मुख्यमंत्री थे. हालांकि एफआईआर में उनका नाम नहीं बल्कि सिर्फ पद का जिक्र किया गया है.

Advertisement

FIR में शामिल हैं कई अधिकारियों के नाम
एफआईआर में हूडा के चैयरमेन के अलावा तत्कालीन चीफ एडमिनिस्ट्रेटर और एडमिनिस्ट्रेटर पर भी आईपीसी की धाराएं 409, 420 और 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13 लगाई गई है. एफआईआर में एजेएल के प्रदेश के वित्तीय आयुक्त और पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.

हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'विजिलेंस विभाग अपना काम कर रहा है, हम उसमें दखलअंदाजी नहीं करेंगे. जिन लोगों ने गलत काम किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

प्लॉट के आवंटन में हुई थी गड़बड़ियां
एजेएल को पंचकुला सेक्टर 6 में 3,360 वर्म मीटर का प्लॉट आवंटित किया गया और आवंटन में गड़बड़ियां सामने आईं थी. हुड्डा की कांग्रेस सरकार के 2005 में सत्ता में आने के 6 महीने बाद ही इस घोटाले का खुलासा हो गया था. एजेएल नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर का पब्लिशर था.

Advertisement

पुराने रेट पर किया गया आवंटन
एफआईआर में कहा गया है कि 18 अगस्त 2005 को हूडा के चीफ ने प्लॉट का आवंटन करने के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और नियमों का उल्लंघन किया. आरोप है कि एजेएल को प्लॉट उस कीमत पर आवंटित किया गया, जो 1982 में तय की गई थी. दरअसल एजेएल को ये प्लॉट 1982 में ही आवंटित किया गया था लेकिन कंपनी ने इसका इस्तेमाल नहीं कर पाई और 1996 में इस पर क्लेम किया.

राजनैतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई: हुड्डा
हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि आवंटन में किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है.हुड्डा ने हरियाणा में भाजपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनैतिक प्रतिशोध के तहत की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement