Advertisement

फिर लौट आई बारिश, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश की चेतावनी

बारिश एक बार फिर लौट आई है, देश के कई राज्यों में फिर से बारिश हो रही है या फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर बारिश हो रही है या फिर बार बारिश होने की संभावना जताई गई है. मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है.

पटना में भारी बारिश से कई इलाके हुए लबालब (IANS) पटना में भारी बारिश से कई इलाके हुए लबालब (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

बारिश फिर से लौट आई है, देश के कई राज्यों में फिर से बारिश हो रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर बारिश हो रही है या फिर बार बारिश होने की संभावना जताई गई है. चेन्नई में भारी बारिश हुई तो मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश और बिहार में इन दिनों फिर से बारिश शुरू हो गई है. बारिश और बाढ़ की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश से सटे क्षेत्र में बाढ़ की संभावना बन गई है. स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को तैयार रहने को कहा गया है.

मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद

मुंबई में आज जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में ट्विटर पर जानकारी देते पोस्ट किया कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों के सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. राज्य के कई और क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है.

Advertisement

पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सिद्धार्थनगर, सीतापुर, गोरखपुर समेत कई जिलों में कल जोरदार बारिश हुई. वहीं बिहार में कल काफी बारिश हुई. कल रात पटना में 4 घंटे की हुई मूसलाधार बारिश के बाद राजधानी पानी-पानी हो गई थी.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पिछली रात भारी बारिश हुई है. ऊपरी चक्रवाती तूफान के कारण आज हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. चेन्नई के नुंगमबक्कम में सुबह 5 बजे 74 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. हालांकि चेन्नई और तिरुवल्लुवर जिले में स्कूलों को बंद नहीं किया गया है.

उत्तराखंड में 20-21 को भारी बारिश का अलर्ट

इसी तरह उत्तराखंड के चमोली, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में 20 और 21 सितंबर को भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. चमौली और पौढ़ी गढ़वाल में भारी बारिश हो सकती है, जिस कारण वहां पर गंगा नदी के स्तर बढ़ सकता है और इससे मैदानी इलाकों की समस्या काफी बढ़त सकती है.

मध्य प्रदेश में भी इस बार मूसलाधार बारिश ने काफी तबाही मचाई है और लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों के जनजीवन को खासा प्रभावित भी किया है. 12 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. राज्य की राजधानी भोपाल में इस साल मॉनसून के बादल कुछ ऐसे बरसे कि 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. भोपाल स्थित मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक भोपाल में 18 सितंबर तक 1688.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

Advertisement

आधा से ज्यादा सितंबर गुजर जाने के बाद भी मध्य प्रदेश में इस साल सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हो चुकी है, लेकिन अभी भी प्रदेश के ऊपर से भारी बारिश का खतरा टला नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर रखा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पन्ना, सागर, छतरपुर, दमोह, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, रीवा, होशंगाबाद, सतना, नरसिंहपुर हरदा और खंडवा जिले में भारी बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement