Advertisement

भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

जम्मू कश्मीर में भूस्खलन से हाईवे बंद हो गए हैं. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई तो दिल्ली-एनसीआर सहित निचले हिस्से में ओले गिरे. बेमौसम बारिश का आसार लगातार बना हुआ है.

कश्मीर में भूस्खलन से हाईवे बंद हो गए हैं कश्मीर में भूस्खलन से हाईवे बंद हो गए हैं
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

उत्तर भारत में शुक्रवार को मौसम के अचानक करवट लेने से लोग चौंक गए हैं. जम्मू कश्मीर में भूस्खलन से हाईवे बंद हो गए. हालांकि दोपहर बाद हाईवे खुल गया. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई तो दिल्ली-एनसीआर सहित निचले हिस्से में ओले गिरे. बेमौसम बारिश का आसार लगातार बना हुआ है.

पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा असर
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (डिस्टर्वेंस) का हिमाचल समेत उत्तर भारत पर असर पड़ा है. शिमला में जमकर बारिश हुई है. पूरे हिमाचल में 14 मार्च तक बारिश के आसार हैं. कुल्लू समेत कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की भी आशंका है.

Advertisement

पहाड़ों में तेज बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई. पीरपंजाल की पहाड़ियों पर 6 से 10 इंच तक मोटी बर्फ की परत जमी. राजौरी में बारिश से खिले किसानों के चेहरे, सूखे से राहत मिलने की उम्मीद है. उधमपुर में मूसलाधार बारिश हुई और भूस्खलन से नेशनल हाइवे बंद हो गया है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आंखमिचौनी
राजस्थान के बीकानेर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे. फसल को इस बारिश से भारी नुकसान की आशंका है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भी बेमौसम बरसात हुई. यमुना तट पर हो रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक समारोह पर भी इसका असर पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement