Advertisement

गुड़गांव: अब भी नहीं सुधरे हैं हालात, बारिश फिर बन सकती है विलेन

हीरो होंडा चौक पर भले ही स्थिति ठीक करने की कोशिश की जा रही है लेकिन मानेसर रोड पर बेगमपुर जाने वाली सड़क की हालत किसी नदी या नहर जैसी है.

बारिश से फिर बिगड़ सकते हैं हालात बारिश से फिर बिगड़ सकते हैं हालात
ब्रजेश मिश्र/रजत सिंह
  • गुड़गांव,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

गुड़गांव में लगे महाजाम के बाद अब स्थिति को ठीक रखने की कोशिश की जा रही है. हीरो होंडा चौक पर सुबह से ही पुलिस टीमों को तैनात किया गया है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े. इसके अलावा सड़कों की मरम्मत भी की जा रही है. रविवार होने की वजह से ट्रैफिक भी कम है.

हीरो होंडा चौक पर भले ही स्थिति ठीक करने की कोशिश की जा रही है लेकिन मानेसर रोड पर बेगमपुर जाने वाली सड़क की हालत किसी नदी या नहर जैसी है. इस सड़क पर पिछले चार दिनों से पानी भरा है और इस सड़क पर कई फैक्ट्री हैं, जिसमें जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है.

Advertisement

इसके अलावा मानेसर जाने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आएंगे, जिसमें गाड़ी निकालना मुश्किल काम है क्योंकि यहां सड़क खत्म हो चुकी है लेकिन यहां एजेंसियों की नजर शायद अब तक नहीं पड़ी है ऐसे में अगर बारिश होती है तो मिलेनियम सिटी का हाल बेहाल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement