Advertisement

ये है लालू परिवार की जब्त बेनामी संपत्तियों की पूरी लिस्ट, 175 करोड़ है वैल्यू

आयकर विभाग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बच्चों की संपत्ति जब्त कर ली है. लालू यादव की कुल संपत्ति की मार्केट में कीमत 175 करोड़ रुपये है.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

आयकर विभाग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बच्चों की संपत्ति जब्त कर ली है. लालू यादव की कुल संपत्ति की मार्केट में कीमत 175 करोड़ रुपये है. जबकी उसकी किताबी कीमत महज 9.32 करोड़ रुपये दिखाई गई है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने फौरी तौर पर वो सारी बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है जो लालू यादव के बच्चों से जुड़ी हुई बताई जती है.

1. फार्म संख्या-16, पालम फार्म्स, बिजवासन, दिल्ली.
बेनामीदारों के नाम- मिशैल पैकर्स और प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थियों के नाम- मीसा भारती और शैलेश कुमार
किताबी कीमत- 1.4 करोड़ रुपये
मार्केट में कीमत- 40 करोड़ रुपये

2. 1088, न्यु फ्रेंडस कॉलोनी
बेनामीदारों के नाम- एबी एक्सपोर्टस प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थियों के नाम- तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
किताबी कीमत- 5 करोड़ रुपये
मार्केट में कीमत- 40 करोड़ रुपये

3. जलालपुर में 9 प्लॉट, पीएस दानापुर, पटना
बेनामीदारों के नाम- डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थियों के नाम- राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
किताबी कीमत- 1.9 करोड़ रुपये
मार्केट में कीमत- 65 करोड़ रुपये

4. जलालपुर में 3 प्लॉटें, पीएस दानापुर, पटना
बेनामीदारों के नाम- एके इंफोसिस्टम
लाभार्थियों के नाम- राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
किताबी कीमत- 1.6 करोड़ रुपये
मार्केट में कीमत- 20 करोड़ रुपये

राबड़ी देवी 18 फ्लैटों की मालकिन
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी पटना शहर के अंदर 18 Flat और 18 Parking Place की मालकिन हैं. ये 18 Flat कुल 18,652 Sq. ft. में बने हैं जिनकी वे मालकिन हैं. इनकी कीमत आज 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है. राबड़ी देवी ने पटना शहर के 2 अलग-अलग स्थानों पर लालू जी के रेल मंत्री या स्वयं के मुख्यमंत्रित्व काल में निम्न जमीन लिखवा लिया.

1. मौजा- जलालपुर, रंजन पथ, थाना- दानापुर, 6 कट्ठा 8 घुर, 9½ धुरकी = 20.074 डिस.
2. मौजा- शेखपुरा, थाना- शास्त्रीनगर, वार्ड नं.-3 6715 Sq. ft. = 15.4155 डिस.

एक जमीन स्व. अरविन्द कुमार यादव के बेटों मनोज, गोपी कृष्ण, राजेश कुमार, बिनोद कमार एवं सुशीला देवी पति अरविन्द यादव से लिखवाई गई. इसमें मनोज कुमार के परिवार को रेलवे में नौकरी दी गई है. इन दोनों भूखण्डों पर फरवरी, 2011 में श्रेया कंस्ट्रक्शन द्वारा अमरेन्द्र कुमार सिन्हा खजांची रोड, पटना के साथ Development Agreement किया गया. इस Agreement के अनुसार कुल 37 हजार 405 Sq.ft. में 36 Flat बनाया जाना था. इसमें दोनों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

अरविन्द यादव के परिवार को आवामी कॉपरेटिव बैंक के माध्यम से चेक दिखाए गए हैं. इनका कभी भुगतान नहीं हुआ. आवामी कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अनवर अहमद है जिन्हें लालूजी का 'कबाब मंत्री' कहा जाता था. जिसे लालू ने एमएलसी बनाया और जिनके यहां सीबीआई ने पिछले दिनों नोटबंदी के दौरान फर्जी बैंक खातों के आरोप में छापामारी कर करोड़ों जब्त किया था. रेल मंत्री के नाते नौकरी,ठेका,मदद के एवज में जो जमीन लिखवाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement