Advertisement

पाकिस्तानी महिला के देश छोड़ने के सरकारी आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक

37 वर्षीय पाकिस्तानी महिला ने हाल ही में दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें आठ फरवरी के गृह मंत्रालय की तरफ से 15 दिन के अंदर देश छोड़ने के जारी किए गए आदेश को कोर्ट में चुनौती दी गई है.नोटिस में महिला को 23 फरवरी तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया था.

दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट
पूनम शर्मा
  • नईदिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी महिला को बड़ी राहत देते केंद्र सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें उसे देश छोड़ने के लिए कहा गया था. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि 25 मार्च तक इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया जाए. ये निर्देश हाइकोर्ट की डबल बेंच ने महिला के पति की याचिका पर दिया है.

Advertisement

25 मार्च को इस मामले में  कोर्ट ने दोबारा सुनवाई  की तारीख दी है और केंद्र सरकार को  सुनवाई से पहले उस गोपनीय रिपोर्ट को कोर्ट में दाखिल करने को कहा है जिसके आधार पर महिला को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. सरकार की तरफ से  कोर्ट में अभी तक यह साफ नहीं किया गया है ,कि किस वजह से  महिला को  देश छोड़कर दोबारा पाकिस्तान जाने के लिए  गृह मंत्रालय की तरफ से नोटिस दिया गया था.

हालांकि 25 मार्च तक मिली राहत के बावजूद कोर्ट ने महिला को अपने किसी नजदीकी पुलिस थाने में रोजाना हाजिरी दर्ज कराने के भी आदेश दिए है. हालांकि कोर्ट ने हिदायत दी है कि किसी भी पुलिस थाने में महिला को एक घंटे से ज्यादा नहीं रोका जा सकता है.

37 वर्षीय पाकिस्तानी महिला ने हाल ही में दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें आठ फरवरी के गृह मंत्रालय की तरफ से 15 दिन के अंदर देश छोड़ने के जारी किए गए आदेश को कोर्ट में चुनौती दी गयी है. नोटिस में महिला को 23 फरवरी तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया था और कहा गया था कि अगर वह ऐसा नहीं करती तो मंत्रालय उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा.

Advertisement

महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने उसे भारत छोड़ने का आदेश दिया था. 28 फरवरी को अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा था कि महिला और उसके परिवार ने भारत की नागरिकता के लिए कुछ नहीं किया इसलिए दो सप्ताह के अंदर देश छोड़ना होगा. मंत्रालय के नोटिस के खिलाफ महिला और उसके पति ने याचिका दायर कर केंद्र सरकार के नोटिस को रद करने गुहार लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement