Advertisement

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को मिल सकता है 'मिनी बुलेट ट्रेन' का तोहफा, ये है प्लान

रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-वाराणसी रूट के बारे में जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं. इसके बारे में जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिए जाने की संभावना बताई जा रही है.

ट्रेन 18 (फोटो-आजतक) ट्रेन 18 (फोटो-आजतक)
सिद्धार्थ तिवारी/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और दिल्ली के बीच मिनी बुलेट ट्रेन कही जाने वाली ट्रेन-18 को चलाने पर विचार विमर्श चल रहा है. 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन का रविवार को ही सफल परीक्षण किया गया.

रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस रूट के बारे में तमाम जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं. इसके बारे में जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिए जाने की संभावना बताई जा रही है.

Advertisement

मंत्रालय के उच्चस्तरीय सूत्रों के मुताबिक ट्रेन 18 को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया जा सकता है. योजना के मुताबिक यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे चलेगी और दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

हालांकि जिस रेलवे रूट पर वाराणसी पड़ता है, उस पर कंजेशन काफी ज्यादा है.  ट्रेन को सही समय और बिना देरी के चलाने के लिए क्या-क्या और कदम उठाए जाने हैं, इस पर चर्चा चल रही है. इस पर विचार करने के लिए ट्रेन के सफल ट्रायल के बाद जल्द ही रेल मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जानी है.

हाईस्पीड ट्रेन का परीक्षण सफल

गौरतलब है कि ट्रेन 18 कोटा से सवाई माधोपुर के बीच में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सफल तरीके से परीक्षण किया जा रहा है. ट्रेन की स्पीड को अभी एक बार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर चला कर देखा गया है. अगले 10 दिनों तक इस ट्रेन के इसी स्पीड के आसपास कई ट्रायल होने हैं.

Advertisement

180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ट्रेन के सफल परीक्षण पर इंटीग्रल कोच फैक्टरी के जनरल मैनेजर सुधांशु मणि ने बधाई देते हुए कहा है कि यह ट्रेन भारतीय रेलवे का चेहरा बदल देगी. उन्होंने बताया कि मार्च तक आईसीएफ ट्रेन 18 की 4 रैक और बना ली जाएगी. इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि जोर की स्पीड का झटका धीरे से. उन्होंने भारतीय रेलवे के इंजीनियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि इससे उनके बेहतरीन काम का पता चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement