Advertisement

वीरभद्र के बेटे से ED ने की पूछताछ, बीजेपी पर लगाया फंसाने का आरोप

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार पर विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

विक्रमादित्य सिंह विक्रमादित्य सिंह
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार पर विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का भगवाकरण हो चुका है और वह अपने सियासी मालिकों के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को फंसा रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह से शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति के मसले पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी ने 8 घंटे पूछताछ की.

Advertisement

उनका कहना है कि महज 6 करोड़ के मामले के लिए उनके परिवार के पीछे तमाम जांच एजेंसियों को सरकार ने छोड़ दिया है जबकि देश में हजारों करोड़ का गबन करके बड़े-बड़े बिजनेसमैन विदेश में बैठे हैं और सरकार चुप बैठी हुई है. विक्रमादित्य हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, 'बीजेपी सीबीआई का दुरुपयोग कांग्रेस के नेताओं को फंसाने के लिए कर रही है फिर चाहे वह पी चिदंबरम हो, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हो, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत हो या फिर उनके पिता वीर भद्र सिंह. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और हम इंसाफ के लिए हर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को तैयार है.

लेकिन सरकार को भी यह जान लेना चाहिए कि इस तरह से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने से एक गलत प्रथा शुरू हो गई है.' विक्रमादित्य ने कहा कि इसके पीछे कौन नेता है उनका नाम का खुलासा वो सही समय पर करेंगे. इस मसले को न्यायिक तौर पर और बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ जनता के दरबार में लड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement