Advertisement

सावरकर को मिले भारत रत्न, मोदी सरकार से हिन्दू महासभा ने की मांग

स्वामी चक्रपाणि ने नवनिर्वाचित मोदी सरकार से सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है. बता दें कि विनायक दामोदर दास सावरकर को ब्रिटिश राज में अंडमान निकोबार की जेल में काला पानी की सजा सुनाई गई थी. महात्मा गांधी की हत्या में भी सावरकर का नाम आया था, लेकिन जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.

सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए नरेंद्र मोदी. (वीडियो ग्रैब) सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए नरेंद्र मोदी. (वीडियो ग्रैब)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के मौके पर हिंदू महासभा ने उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने बयान जारी करके कहा है कि हिन्दू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विनायक सावरकर को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिया जाना चाहिए. विनायक दामोदर सावरकर की मंगलवार (28 मई) को 136वीं जयंती थी.

Advertisement

स्वामी चक्रपाणि ने नवनिर्वाचित मोदी सरकार से सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है. बता दें कि विनायक दामोदर  सावरकर को ब्रिटिश राज में अंडमान निकोबार की जेल में काले पानी की सजा सुनाई गई थी. महात्मा गांधी की हत्या में भी सावरकर का नाम आया था, लेकिन जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.

सावरकर को लेकर कांग्रेस की विचारधारा अलग है. कांग्रेस का कहना है कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. इस आरोप पर आजतक से बातचीत करते हुए स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि यह सब झूठ का पुलिंदा है और सावरकर को बदनाम करने की कोशिश है. उन्होंने कहा, "सावरकर ने स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों से लोहा लिया,  लोगों ने उन पर गोडसे का साथ देकर गांधी की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया लेकिन बाद में उन पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ. उन पर आरोप लगाने वाले आज भी अंग्रेजों के गुलाम हैं.

Advertisement

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि संसद भवन में सावरकर की तस्वीर भी लगी है. अब वक्त आ गया है कि भारत की आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न जरूर देना चाहिए. बता दें कि स्वामी चक्रपाणि लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार बीजेपी और संघ पर हमलावर रहे और लगातार इनकी आलोचना करते हुए हिंदुओं के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप भी लगाते रहे. मोदी सरकार को दोबारा केंद्र में ऐतिहासिक बहुमत के बाद हिंदू महासभा ने अब सरकार से सावरकर को भारत रत्न देने की मांग उठाई है.

इधर प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य नेताओं ने विनायक दामोदर सावरकर को उनकी 136वीं जयंती उन्हें याद किया.

मोदी ने ट्वीट किया, "वीर सावरकर की जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं. वीर सावरकर साहस, देशभक्ति और सशक्त भारत के निर्माण के लिए असीम प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं. उन्होंने कई लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया." बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह ने भी उन्हें याद किया. सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र में हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement