इरफान हबीब बोले- सरकार ने गांधीजी को ‘वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक’ बना दिया

जाने-माने इतिहासकार इरफान हबीब ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर महात्मा गांधी के कद को गिराकर स्वच्छ भारत मिशन के लिए ‘वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक’ के स्तर का करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
इरफान हबीब (ट्विटर) इरफान हबीब (ट्विटर)

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

जाने-माने इतिहासकार इरफान हबीब ने केंद्र की मोदी सरकार पर महात्मा गांधी के कद को गिराकर स्वच्छ भारत मिशन के लिए ‘वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक’ के स्तर का करने का आरोप लगाया है. हबीब ने कहा कि लोगों को राष्ट्रपिता के तौर उनकी विरासत का जश्न मनाना चाहिए.

87 वर्षीय हबीब  ने यह बातें इतिहासकार, विद्वानों, कलाकारों, छात्रों को संबोधित करते हुए एक कार्यक्रम में बोली. स्वच्छ भारत मिशन में गांधी जी की तस्वीर के इस्तेमाल का हवाला देते हुए हबीब ने कहा कि आज, देश की मोदी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक जैसा व्यवहार कर रही है. मेरे ख्याल से इस वक्त हमें राष्ट्रपिता के तौर पर उनकी विरासत का जश्न मनाना चाहिए.

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और इसकी शुरुआत दो अक्टूबर 2014 को हुई थी. इस अभियान का मकसद दो अक्टूबर 2019 तक भारत को खुले में शौच मुक्त मुल्क बनाना है. तब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही होगी.  

इस योजना के लोगों के तौर पर गांधी जी के चश्मे की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले अपने संबोधन में ‘पीपुल्स हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ के लेखक ने राष्ट्रवाद और गांधी के विचार पर बात की और कहा कि राष्ट्र की अवधारणा देश से अलग है.

उन्होंने कहा कि एक देश तब एक राष्ट्र बनता है तब इसे राजनीतिक इकाई के रूप में बनाने के गंभीर प्रयास किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि  भारत ने औपनिवेशिक काल में आजादी के संघर्ष के दौरान राष्ट्रवाद को सीखा है न कि कुछ प्राचीन ग्रंथों से जैसा कुछ दक्षिणपंथी संगठन हमें विश्वास दिलाना चाहते हैं.  

Advertisement

अपने संबोधन में इतिहासकार ने भारत को लेकर गांधी जी के शुरुआती नजरिये के बारे में बात की जो उन्होंने अपनी किताब ‘हिन्द स्वराज’ में लिखा है. हबीब ने कहा कि उन्होंने ‘हिन्द’ शब्द को इस्तेमाल किया है न कि ‘भारत’. भारत को लेकर गांधी जी का जरिया बहुत व्यापक था.  

इतिहासकार ने लोगों से 13 जनवरी को बड़े पैमाने पर मनाने की गुजारिश की जिस दिन गांधी जी के आमरण अनशन की सालगिरह होती है. इसके दिनों बाद गांधी जी की दिल्ली में हत्या कर दी गई थी.  हबीब ने कहा कि पाकिस्तान में उनकी हत्या की खबर सुनकर मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों की चूड़ियों को तोड़ दिया था.  वो अलग वक्त था.  हमें मान लेना चाहिए था कि वो वक्त चला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement