Advertisement

जामिया वीडियो विवाद के बीच अमित शाह बोले- पुलिस की केवल आलोचना ठीक नहीं

गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस का सम्मान करें. पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम बिना किसी धर्म और जाति को देखकर करती है. जरूरत पर मदद करती है.

दिल्ली पुलिस के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह (तस्वीर-PTI) दिल्ली पुलिस के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह (तस्वीर-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

  • अमित शाह ने की दिल्ली पुलिस की तारीफ
  • कहा- पुलिस का सम्मान करें लोग
  • पुलिस दुश्मन नहीं, शांति व्यवस्था की दोस्त

गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस का सम्मान करें. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है. इसलिए केवल उसकी आलोचना या उपद्रवियों की तरफ से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है. उसके काम को भी समझना चाहिए. ये बातें अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के 73वें रेजिंग डे परेड में कहीं.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम बिना किसी धर्म और जाति को देखकर करती है. जरूरत पर मदद करती है. पुलिस किसी की दुश्मन नहीं, पुलिस शांति और व्यवस्था की दोस्त है, इसलिए सदैव उसका सम्मान किया जाना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया जब दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के दिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें जवान जामिया के छात्रों को पीट रहे हैं.

वायरल वीडियो में अर्द्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस की वर्दी में दिख रहे लोग जामिया मिल्लिया इस्लामिया की लाइब्रेरी में छात्रों की लाठियों से पिटाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले साल 15 दिसंबर का है जब दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने लाइब्रेरी में छात्रों की पिटाई की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने शेयर किया 'मोदी जिंदाबाद' वाला मैसेज, ट्विटर पर बवाल

बहरहाल, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए अनेक त्योहार होते हैं लेकिन पुलिस के लिए हर त्योहार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का मौका होता है. इतनी जिम्मेदारी के साथ जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, उनका सम्मान देश के हर नागरिक के हृदय में होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अमित शाह से प्रदर्शनकारियों की मुलाकात पर फंसा पेच, शाहीन बाग में बढ़ी सुरक्षा

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कई स्मार्ट पॉलिसिंग स्कीम का काम किया है. निर्भया फंड के अंतर्गत डायल 112 और नागरिकों की सहायता के लिए नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैब की स्थापना दिल्ली पुलिस ने की . पीएम मोदी ने 35,000 जवानों और पुलिसकर्मियों को सम्मान देने के लिए  नेशनल पुलिस मेमोरियल की स्थापना की.

अमित शाह ने कहा कि देश की आजादी के बाद 35,000 से ज्यादा पुलिस के जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सुरक्षा और देश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिया है. यह गर्व का विषय है कि दिल्ली पुलिस की शुरुआत  भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की. मैं यह जानता हूं कि पूरी संस्था के लिए प्रेरणास्पद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement