Advertisement

नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ अमित शाह की बैठक आज, ममता नहीं होंगी शामिल

बैठक में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो
तनुश्री पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में होगी. इस बैठक में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी.

Advertisement

ऐसा पहली बार है जब अमित शाह नक्सलवाद के मुद्दे पर किसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पौने दस बजे दिल्ली पहुंच रहे हैं. बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूर रहने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement