Advertisement

अब ममता बनर्जी के गढ़ में NRC पर बोलेंगे गृह मंत्री अमित शाह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के इतर भारतीय जनता पार्टी बंगाल में अपना जनाधार मजबूत करने की कोशिशों में लगी हुई है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अगले महीने अमित शाह कोलकाता जाएंगे जहां वह एनआरसी पर भाषण भी देंगे.

गृह मंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को कोलकाता जाएंगे (फाइल फोटो-IANS) गृह मंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को कोलकाता जाएंगे (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

  • 1 अक्टूबर को कोलकाता जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह
  • केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बंगाल जा रहे शाह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के इतर भारतीय जनता पार्टी बंगाल में अपना जनाधार मजबूत करने की कोशिशों में लगी हुई है. अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अगले महीने कोलकाता जाने वाले हैं जहां वह नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन्स (एनआरसी) पर अपनी बात रखेंगे. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एनआरसी के खिलाफ रही हैं और उन्होंने इसे अपने राज्य में लागू नहीं करने की बात कही है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले एक नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कैबिनेट में शामिल होने के बाद अपनी पहली बंगाल यात्रा के दौरान अमित शाह लोगों को संबोधित करेंगे.

अमित शाह अपनी यात्रा के दौरान पार्टी से जुड़ी कुछ बैठकों में भी शामिल होंगे. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी के अप्रत्याशित प्रदर्शन के बाद वह राज्य का दौरा करेंगे.

गृह मंत्री शाह के दो अक्टूबर को कोलकाता छोड़ने से पहले एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने की भी संभावना है.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने बताया कि वह एक अक्टूबर को कोलकाता पहुंचेंगे. हम अभी भी यात्रा से संबंधित जरूरी चीजों को अंतिम रूप दे रहे हैं. वह नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन्स (एनआरसी) पर नागरिकों सम्मेलन में बोलेंगे. इस यात्रा के दौरान उनके पार्टी की बैठकों में भी हिस्सा लेने की संभावना है.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने इस महीने की शुरुआत में गुवाहाटी में पूर्वोत्तर परिषद के 68वीं पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए एनआरसी के मामले में कहा था, 'भारत की धरती पर एक भी अवैध अप्रवासी को ठहरने नहीं दिया जाएगा. नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स पर कई लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं, मैं स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि एक भी अवैध अप्रवासी को सरकार देश में नहीं रहने देगी. ये हमारा वादा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement