Advertisement

राजनाथ बोले- कांग्रेस के पार्टनर बाद में #MeToo न कहने लगें

हैदराबाद में गृहमंत्री ने भाजयुमो ने कहा कि कांग्रेस के साथ एलायंस बनाने को बेसब्र विपक्षी दल इस पार्टी से धोखा खाने के बाद कहीं  MeToo मूवमेंट चलाने के लिए मजबूर ना हो जाएं.

फोटो- आज तक फोटो- आज तक
आशीष पांडेय/पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में चल रहे #MeToo मूवमेंट का जिक्र करते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों पर चुटकी ली है. राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाने के लिए आतुर विपक्षी दल इस पार्टी से धोखा खाने के बाद कहीं #MeToo अभियान चलाने पर मजबूर ना हो जाएं. हैदराबाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने राफेल डील को लेकर राहुल गांधी पर गलतबयानी करने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा, "आज जैसे हालात पैदा हुए हैं, सारी राजनीतिक पार्टियां भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव से डरी हुई हैं, सब मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं...मैं कहना चाहता हूं जितना बड़ा एलायंस करना चाहते हो उतना बड़ा एलायंस करो...हमें कोई आपत्ति नहीं है...लेकिन एजेंडा तो सही होना चाहिए. इनके पास एक ही एजेंडा है मोदी रोको...मोदी रोको..."

गृह मंत्री ने विपक्षी पार्टियों को चेतावनी दी और कहा कि जो भी पार्टियां कांग्रेस के साथ गईं हैं उनके वजूद को मिटने से कोई रोक नहीं पाया है. राजनाथ सिंह ने ऐलान किया, "जो भी कांग्रेस के साथ गया...उसका सफाया होने से कोई रोक नहीं पाया है...और अंत में सारी विपक्षी पार्टियां जो कांग्रेस के साथ गईं वो पश्चाताप करती हैं...और अंत में कहीं ऐसे हालात ना हो जाए कि सारी विपक्षी पार्टियां आपस में गठबंधन कर लें और बाद में वो कांग्रेस से धोखा खा जाएं तो वे #MeToo कैम्पेन चलाने के लिए मजूबर हो जाएं...कहीं ऐसे हालात ना हो जाएं." 

राजनाथ सिंह ने राफेल डील को लेकर कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि इस सरकार ने यूपीए से बढ़िया डील किया है. राहुल गांधी पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने झूठ पर आधारित गलत अभियान चलाया है. राजनाथ सिंह के मुताबिक विपक्ष के इस अभियान से देश का हित और सुरक्षा प्रभावित हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement