Advertisement

राजनाथ सिंह का PAK पर निशाना- हरकतों से बाज नहीं आ रहा पड़ोसी

गृहमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता हमारे लिए सर्वोपरि है. इससे हम कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. राजनाथ सिंह का बयान तब आया है जब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से पिछले कई दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रिहायशी इलाकों में गोलियां और मोर्टार से गोले दागे जा रहे हैं.

BSF के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह BSF के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

पाकिस्तान की ओर जम्मू कश्मीर में सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश को कड़ी फटकार लगाई है. राजनाथ ने कहा कि हमारा एक पड़ोसी है, जो अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. हमने कह रखा है कि पहले गोली नहीं चलाना लेकिन अगर वहां से गोली चलती है तो जवाबी कार्रवाई के लिए पूछना नहीं.

Advertisement

राजनाथ सिंह मंगलवार को BSF के कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने पाकिस्तान को हरकतों से बाज आने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसी के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते बना कर रखते हैं, लेकिन हमारा एक पड़ोसी है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

गृहमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखंडता हमारे लिए सर्वोपरि है. इससे हम कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. राजनाथ सिंह का बयान तब आया है जब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से पिछले कई दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रिहायशी इलाकों में गोलियां और मोर्टार से गोले दागे जा रहे हैं.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि हमने अपने जवानों को पूरी छूट दे रखी है और मैं उनका धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से चलने वाली हर गोली का माकूल जवाब दिया है.

Advertisement

बता दें कि जम्मू जिले में दो दिन पहले भी पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान और चार आम नागरिकों की मौत हो गई थी. भारी गोलीबारी से स्थानीय लोगों के बीच डर पैदा हो गया है और उन्होंने अपने घर खाली करने शुरू कर दिए हैं.

सुरक्षा के मद्देजनर गांव वालों को घर से बाहर ना निकलने के निर्देश दिए गए हैं. आज भी आरएस पुरा सेक्टर, कठुआ, हीरा नगर समेत कई इलाकों पर बड़े स्तर पर फायरिंग की जा रही है. भारत की तरफ से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

PAK क्यों कर रहा है फायरिंग

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकी घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तान बौखलाहट में अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में है. लश्कर के आतंकियों को सुरंग के जरिए भेजने का प्लान बनाया गया है. बीएसएफ को सीमा पर अलर्ट किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, लश्कर के आतंकी घुसपैठ कर सांबा, विजयपुर, आरएस पुरा सेक्टर, कठुआ में मौजूद सुरक्षा बल और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. एलओसी पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी के चलते जम्मू के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों को इकट्ठा किया जा रहा है. पाकिस्तान घुसपैठ के लिए भारी मात्रा में गोलीबारी का सहारा ले रहा है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी इस इलाके से घुसपैठ करने की कोशिश इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यहां से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद नेशनल हाइवे का इस्तेमाल भागने के लिए कर सकते हैं. आतंकी कठुआ-सांबा हाईवे पर IED भी प्लांट कर सकते हैं. इस अंदेशे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement