Advertisement

असम से किए वादे पर एक्शन में मोदी सरकार, बांग्लादेश सीमा सील करने के आदेश

बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह पड़ोसी देश से अवैध घुसपैठ पर लगाम कसेगी. खुद सर्वानंद सोनोवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह राज्य के साथ लगी बांग्लादेश सीमा को सील करेंगे.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
स्‍वपनल सोनल/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

केंद्र सरकार ने अगले साल जून तक बांग्लादेश से सटी असम की सीमा को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैं. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया. असम में सत्तासीन होने के महज एक हफ्ते के भीतर पार्टी इस ओर चुनावी वादे को पूरा करने की ओर बढ़ी है.

Advertisement

बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह पड़ोसी देश से अवैध घुसपैठ पर लगाम कसेगी. खुद सर्वानंद सोनोवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह राज्य के साथ लगी बांग्लादेश सीमा को सील करेंगे.

संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा के निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह आदेश जारी किया. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'बैठक के दौरान गृह मंत्री ने निर्देश दिया कि असम में भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील किया जाए.' गृह मंत्री ने यह निर्देश भी दिया कि सीमा से सटे संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का पूरा इस्तेमाल किया जाए.

अधि‍कारियों ने दिया काम का ब्योरा
दूसरी ओर, सीमा प्रबंधन को लेकर बैठक में अध‍िकारियों ने मंत्री के साथ स्थि‍ति पर रिपोर्ट सौंपी. मंत्रियों को बताया गया कि 4374 किमी बाड़, 5329.6 किमी सीमा सड़क, 3974 किमी क्षेत्र में 2420 फ्लड लाइट्स लगाए गए. इसके साथ ही सीमा से बाहर के पोस्ट (बीओपी) की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर निर्माण किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement