Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को 4 लाख का मुआवजा देगी असम सरकार: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री की रिव्यू मीटिंग में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे. राजनाथ ने कहा कि असम में बाढ़ को प्राकृतिक आपदा घोषित कर देने भर से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एक्शन प्लान की जरूरत है.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
प्रियंका झा
  • गुवाहाटी,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद घोषणा की कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी. राजनाथ ने कहा कि बाढ़ से राज्य के 26 जिले प्रभावित हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

गृहमंत्री की रिव्यू मीटिंग में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे. राजनाथ ने कहा कि असम में बाढ़ को प्राकृतिक आपदा घोषित कर देने भर से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एक्शन प्लान की जरूरत है.

Advertisement

बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत
गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में बाढ़ की वजह से बीते एक हफ्ते में 26 लोगों की जान गई है. राजनाथ ने बताय कि मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इस संबंध में ज्ञापन सौंप दिया है. अब इंटर-मिनिस्टरियल टीम इसका अध्ययन करेगी और आगे क्या एक्शन लेना है वह तय करेगी.

हवाई सर्वेक्षण किया
बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए राजनाथ सिंह शनिवार को असम पहुंचे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम सोनोवाल और राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे. राज्य में बाढ़ से अब तक 17 लाख लोग प्रभावित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement