Advertisement

गृह मंत्रालय ने CRPF को दी सौगात, जवानों को मिलेगी ये सुविधा

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को बड़ी सौगात दी है. मंत्रालय ने सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को राशन भत्ता (आरएमए) देने का ऐलान किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को बड़ी सौगात
  • कर्मियों को राशन भत्ता देने का ऐलान

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को बड़ी सौगात दी है. अब सीआरपीएफ के कर्मियों को राशन भत्ता दिया जाएगा.

गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को राशन भत्ता (आरएमए) देने का ऐलान किया है. यह भत्ता कमांडेंट स्तर तक के अधिकारियों को मिलेगा, चाहे वह फिल्ड में तैनात हों या नहीं.

Advertisement

वहीं हाल ही में गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ जवानों के पास राशन के पैसे नहीं होने की खबरों का खंडन किया था और ऐसी खबरों को गलत करार दिया था.

मंत्रालय ने कहा था कि केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के लिए 2 लाख से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों को राशन भत्ते का भुगतान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement