Advertisement

राजीव गौबा होंगे नए कैबिनेट सचिव, पीके सिन्हा की जगह लेंगे

केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं रक्षा मंत्रालय में सचिव (उत्पादन) अजय कुमार को नया रक्षा सचिव बनाया गया है.

राजनाथ सिंह के साथ राजीव गौबा (तस्वीर- ट्विटर/पीआईबी) राजनाथ सिंह के साथ राजीव गौबा (तस्वीर- ट्विटर/पीआईबी)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं रक्षा मंत्रालय में सचिव (उत्पादन) अजय कुमार को नया रक्षा सचिव बनाया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामले की समिति ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजीव गौबा को 2 साल के लिए कैबिनेट सचिव बनाए जाने की मंजूरी दी.

Advertisement

राजीव गौबा झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो 30 अगस्त, 2019 से अपना कार्यभार संभालेंगे. वो कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा की जगह कैबिनेट सचिव की जिम्मेदारी लेंगे.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भी राजीव गौबा को कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर कैबिनेट सचिवालय में विशेष ड्यूटी पर अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. वो 30 अगस्त 2019 से 2 साल या अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक इस पद पर रहेंगे.

राजीव गौबा के अलावा अजय कुमार को नए रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वह संजय मित्रा का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 23 अगस्त को समाप्त हो रहा है. IAS सुभाष चंद्रा को रक्षा मंत्रालय में नए सचिव (रक्षा उत्पादन) के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह रक्षा विभाग में विशेष सचिव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement