Advertisement

यूपी-उत्तराखंड में शराब बनी जानलेवा, इन शहरों में मचाया कोहराम

यूपी और उत्तराखंड में अब तक 92 लोगों की मौत हो गई है. यूपी में सहारनपुर और उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा मौत होने की खबरें हैं. दोनों प्रदेशों में कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स) प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर जारी है. कुशीनगर में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही दोनों प्रदेशों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. यूपी से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सहारनपुर के 64, रूड़की के 20 और कुशीनगर के 8 लोगों की मौत हुई है. इनमें  सहारनपुर से इलाज के लिए ले जाए गए 18 लोगों की मौत मेरठ में हुई है.

Advertisement

कुशीनगर जिले के रहने वाले रवींद्र ने शनिवार सुबह एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. रवींद्र का यहां दो दिनों से इलाज चल रहा था. सहारनपुर जिले में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, जहां मृतकों का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है. सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि अब भी कई लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है. पांडे ने कहा कि पीड़ित लोग हरिद्वार के बालापुर गांव में तेरहवीं के भोज में शामिल हुए थे. बाद में शराब पीने के बाद सभी लोग बीमार पड़ गए.

इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बांदा सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छापे मारे गए हैं जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई. बस्ती में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में शराब खपाने के लिए हरियाणा से अवैध बोतलें लाई जा रही थीं क्योंकि बिहार में शराबबंदी लागू है.

Advertisement

शनिवार को बस्ती में की गई कार्रवाई में लगभग 80 लाख रुपए की शराब जब्त की गई. 1600 शराब की पेटियां बंद ट्रक में भूसे के ढेर में छिपा कर लाई जा रही थीं. यूपी पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. ये कार्रवाई प्रदेश के कई जिलों में एकसाथ की जा रही हैं. बस्ती, महराजगंज, देवबंद, गोरखपुर, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मथुरा समेत समेत दर्जनों जिलों में एकसाथ आबकारी और पुलिस की छापेमारी जारी है. कई जगह अवैध तरीके से शराब बनाने वाले और उनकी अवैध फैक्ट्रियां सील की गई हैं. शुक्रवार को सरकार के सख्त रुख के बाद चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अभियान चलाने का आदेश दिया था.

उधर, उत्तराखंड में भी शराब का कहर जारी है. यहां भी कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. उत्तराखंड के आबकारी और वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही हरिद्वार जिले में आबकारी विभाग के करीब एक दर्जन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 14 लोगों की मौत हुई है. पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है. रतूड़ी ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं."

Advertisement

हरिद्वार में अभी भी 40 लोगों का इलाज चल रहा है. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक रूड़की से सटे एक गांव में ज्यादातर लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड से सटा यूपी का जिला सहारनपुर है जहां मौत कहर बनकर बरपी है. सहारनपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शरद सचान ने कहा कि मृतकों में सबसे ज्यादा जिले के गागेलहादी क्षेत्र के हैं. घटना उस वक्त हुई, जब देहरादून के बालापुर गांव में तेरहवीं के भोज के समय कई लोग जुटे और शराब पीने के बाद लोग उल्टी करने लगे. इसके बाद उन्हें हरिद्वार में पास एक अस्पाल में भर्ती कराया गया, जहां 14 लोगों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement