Advertisement

SC ने हाईवे पर बंद कराई शराब तो... सूखे पड़े सड़क किनारे ढाबे और होटल

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल और राज्य के सभी हाईवे के किनारे शराब बेचने पर लगी पाबंदी के बाद सड़क किनारे बने तमाम ढाबों और होटलों में सन्नाटा पसर गया है. शराब बेचने पर लगी पाबंदी के बाद न सिर्फ राज्यों को बल्कि होटल व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों के व्यवसाय पर असर दिखाई देने लगा है

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल और राज्य के सभी हाईवे के किनारे शराब बेचने पर लगी पाबंदी के बाद सड़क किनारे बने तमाम ढाबों और होटलों में सन्नाटा पसर गया है. शराब बेचने पर लगी पाबंदी के बाद न सिर्फ राज्यों को बल्कि होटल व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों के व्यवसाय पर असर दिखाई देने लगा है. हालांकि एक तबका सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के पक्ष में भी खड़ा दिखाई दे रहा है, लेकिन एक बड़ा तबका इस फैसले से कमाई पर पड़े असर के चलते विरोध करता भी नजर आ रहा है.

Advertisement

चंडीगढ़ में जहां होटल और रेस्टोरेंट कारोबारी सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए तो वहीं मुजफ्फरनगर के पास तमाम हाइवे के किनारे बने ढाबे और होटलों पर सन्नाटा नजर आया. इन ढाबों और होटलों के आसपास देशी और विदेशी शराब की दुकानें हुआ करती थीं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लग गई है, नतीजन इन छोटे-छोटे ढाबों और होटलों में यात्रियों का आना कम हो गया है.

मुजफ्फरनगर में ढाबा चलाने वाले सुच्चा सिंह का कहना है कि 31 मार्च की रात के बाद से उनके ढाबे पर ट्रक ड्राइवरों से लेकर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी हुई है. कहां तो उन का ढाबा खचाखच भरा रहता था लेकिन शराबबंदी के बाद दिन के अलावा रात में भी यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है.

Advertisement

सुच्चा सिंह के साथ ही राजेंद्र कुमार भी दिल्ली मुजफ्फरनगर हाईवे के किनारे अपना ढाबा चलाते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके ढाबे पर भी यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई है. राजेंद्र कुमार का कहना है पहले ज्यादा मुसाफिर आते थे. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से अब वह संख्या बेहद कम हो गई है, जिससे उनके ढाबे के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है.

राजेंद्र कुमार कहते हैं उन के ढाबे पर कुल 8 लोग काम करते हैं, ऐसे में कमाई कम होने से उन्हें अपने ढाबे पर काम करने वाले लोगों की संख्या में कटौती करनी पड़ेगी. कुछ ऐसा ही मानना सुच्चा सिंह का भी है. सुप्रीम कोर्ट केस शराबबंदी के इस आदेश के बाद राज्य और राष्ट्रीय हाईवे के आसपास तमाम होटल और रेस्टोरेंट में लगभग यही तस्वीर दिखाई दे रही है. राज्य सरकारों को जहां भारी घाटा हो सकता है वहीं होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों की कमर भी टूटती नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement