Advertisement

आखिर सरकार ने योजनाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी कैसे बनाया: SC

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिरकार आप आधार कार्ड को अनिवार्य कैसे बना सकते हैं, जबकि हमने इस बाबत पहले ही आदेश दे दिया है कि आधार कार्ड को सरकार अपनी योजनाओं के लिए अनिवार्य नहीं बना सकती है.

आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं कर सकती सरकार आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं कर सकती सरकार
अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिरकार आप आधार कार्ड को अनिवार्य कैसे बना सकते हैं, जबकि हमने इस बाबत पहले ही आदेश दे दिया है कि आधार कार्ड को सरकार अपनी योजनाओं के लिए अनिवार्य नहीं बना सकती है. यह सिर्फ वैकल्पिक दस्तावेज़ के तौर पर मांगा जा सकता है.

Advertisement

इस पर केंद्र सरकार की तरफ से पेश अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया. लोग कई पैन कार्ड बनवा लेते हैं और इनके जरिए फर्जी कंपनियों यानी शेल कंपनियों में फंड डाइवर्ट करवा लेते हैं. जस्टिस अर्जन सीकरी की अध्यक्षता वाली बेंच ने सरकार से पूछा कि क्या सिर्फ यही एक रास्ता है? इस पर अटॉर्नी जनरल ने जवाब दिया कि इसको सिर्फ इसी तरह ही रोका जा सकता है.

सरकार ने पैन कार्ड के लिए आधार बनाया है जरूरी
अब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट इस पर विस्तार से सुनवाई करेगा और मामले को निपटाएगा. याचिकाकर्ता बिनोय बिस्वाम्म ने अपनी याचिका में कहा कि सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड के लिए अनिवार्य कर दिया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सरकार इसे सरकारी अनाज, एलपीजी और इनकम टैक्स वगैरह के लिए अनिवार्य रूप से नहीं मांग सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब यह नियम बना दिया है कि अगर आधार कार्ड नहीं होगा, तो पैन कार्ड नहीं बन सकता है.

Advertisement

अगर पहले से पैन कार्ड बना है, तो आधार कार्ड भी इनकम टैक्स विभाग को देना होगा. वरना पैन कार्ड रद्द हो सकता है. याचिकाकर्ता के मुताबिक जब आधार कार्ड और निजता में हनन पर बहस चल रही है, तो ऐसे में सरकार इसे अनिवार्य कैसे कर सकती है? वो भी तब जबकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही इसे अनिवार्य न बनाने का आदेश जारी कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement