
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं. फेबसुक औऱ टि्वटर ही नहीं कई अन्य माध्यमों पर उनकी सक्रियता देखी जाती है. प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर हाजिरजवाबी के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं.
पीएम मोदी अपने विचार न्यूज चैनलों और अखबारों के मुकाबले सोशल मीडिया पर ज्यादा शेयर करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ये बात कहते हैं कि वो इन माध्यमों के जरिये जनता से ज्यादा संपर्क में रहते हैं. वैसे पीएम मोदी का एक एप्स भी है जिसको लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
सोशल मीडिया के प्रयोग से ही नरेंद्र मोदी विरोधियों के निशाने पर भी रहते हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरटीआई के जरिये पीएमओ से पीएम के सोशल मीडिया के खर्च का ब्यौरा मांगा. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर किये गये सरकारी खर्च का हिसाब मांगा.
पीएमओ कार्यालय का जवाब जानकर आपको भी हैरानी हो जाएगी. पीएमओ ने आरटीआई के बारे में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पर अबतक एक रुपये का भी खर्च नहीं हुआ है. इस एप्स को भी फ्री में बनाया गया है. उसके बाद उन्होंने कहा कि इस ऐप को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मेंटेन किया जाता है. इस सोशल मीडिया पर कोई खर्च नहीं होता.