
हैदराबाद के आईआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. छात्र तीसरे वर्ष का छात्र है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है. घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले, तीन जुलाई को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद (आईआईटी-एच) के छात्र मार्क एंड्रयू चार्ल्स ने कोर्स में और भावी जीवन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के डर मात्र से आत्महत्या कर ली थी. चार्ल्स अगले तीन दिनों में आईआईटी-एच से मास्टर ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करने वाले थे. उन्हें डर था कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा.
अगर सुसाइड नोट से अंदाज लगाया जाए तो साफ लग रहा है कि चार्ल्स जीवन के कड़े संघर्ष को संभाल नहीं सका और हार मान बैठा. दुनिया से जाते वक्त उसे इस बात का मलाल भी था अन्यथा, वह ऐसे इनसान थे जिसे अपने परिवार, दोस्तों और देश-समाज से पूरा स्नेह था.