Advertisement

CAA के समर्थन में ओवैसी के गढ़ में रैली करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

बीते साल दिसंबर में गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा था कि बाहर से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को हमारी सरकार नागरिकता जरूर देगी.

गृहमंत्री अमित शाह (फोटो-PTI) गृहमंत्री अमित शाह (फोटो-PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

  • शाह 1 मार्च को कोलकाता में कर सकते हैं जनसभा
  • 15 मार्च को हैदराबाद में रैली करेंगे अमित शाहः सूत्र

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह देश के अलग-अलग हिस्सों में रैली करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, 15 मार्च को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में शाह एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, एक मार्च को अमित शाह कोलकाता में (CAA) के समर्थन में जनसभा कर सकते हैं.

Advertisement

बीते साल दिसंबर में अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा था कि बाहर से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को हमारी सरकार नागरिकता जरूर देगी. विपक्ष को जो राजनीतिक विरोध करना है वो करे. बीजेपी और मोदी सरकार अडिग है. उन्होंने कहा था कि शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी. वे भारत के नागरिक बनेंगे और सम्मान के साथ दुनिया में रहेंगे.

हमें भी अपनी विचारधार रखने का अधिकार है

हाल ही में अमित शाह ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि दिल्ली चुनाव के नतीजों को  CAA, NCR और NPR पर जनादेश नहीं माना जा सकता. मुद्दा आज भी यह है कि किसी का विरोध किस प्रकार से और किस चीज के लिए होना चाहिए. शाह ने कहा था कि जिस तरह से शाहीन बाग का समर्थन करने वालों को अपने विचार रखने का अधिकार है. उसी प्रकार से हमें भी हमारे विचार व्यक्त करने का अधिकार है.

Advertisement

NRC के विरोध में कई राज्य

बता दें कि एनआरसी के विरोध में कई राज्य सरकारों ने भी आवाज उठाई है. बिहार में नीतीश कुमार भी ऐलान कर चुके हैं कि उनके राज्य में NRC लागू नहीं होगा, जबकि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है. उनके अलावा बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य विपक्षी शासित राज्यों ने एनआरसी लागू करने से इनकार किया है.

शाहीन बाग: वार्ताकारों से बोलीं दादी- गोली चली तो भी एक इंच नहीं हटेंगे...

शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मिलने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन गुरुवार को एक बार फिर पहुंचे थे. बुधवार की बातचीत बेनतीजा रही थी, वहीं दूसरे दिन साधना रामचंद्रन प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान नाराज हो गईं. दरअसल, वार्ता के बीच एक प्रदर्शनकारी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को गलत कह दिया था, जिस पर साधना रामचंद्रन बिफर गईं.

विरोध जताने शाहीन बाग पहुंचा था गोरखपुर का शख्स, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

उन्होंने कहा कि हम आपकी बात को सुनने के लिए ही यहां आए हैं. कल हम अलग-अलग जगह पर 10-15 महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बात करना चाहेंगे. आगे उन्होंने कहा कि यहां बात करने लायक माहौल नहीं बन पा रहा है. अगर ऐसे ही रहा तो हम कल नहीं आ पाएंगे. हालांकि ब्लॉक सड़कों का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में वार्ताकारों ने कहा कि हमारी मध्यस्थता वार्ता जारी है. हम कल फिर से शाहीन बाग आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement