Advertisement

हैदराबाद: लैंडिंग के बाद फ्लाइट के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

आपको बता दें कि हैदराबाद एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक माना जाता है. सुरक्षा और तकनीक के मामले में भी हैदराबाद एयरपोर्ट अव्वल माना जाता है.

हैदराबाद एयरपोर्ट (फाइल फोटो) हैदराबाद एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार देर रात बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां के एयरपोर्ट पर कुवैत से आ रही फ्लाइट के इंजन में लैंडिंग के बाद आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1.30 बजे कुवैत से आ रही फ्लाइट लैंड हुई. लैंडिंग के बाद जब फ्लाइट टैक्सी के पास जा रही थी, तभी दाईं ओर के इंजन में आग लग गई. जब तक फायरब्रिगेड फ्लाइट के पास पहुंच पाती पायलट ने इंजन समेत पूरी मशीनरी को बंद कर दिया.

Advertisement

जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. फ्लाइट में करीब 145 यात्री सवार थे, सभी के सभी यात्री सुरक्षित हैं. ये फ्लाइट जजीरा एयरवेज़ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement