Advertisement

BJP पर भड़के सिद्धू, कहा- जब आंधी थी तब मुझे उतारा और मोदी लहर आई तो विरोधियों संग मुझे डुबोया

सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी को कटघरे में खड़े करत हुए कहा, 'मैंने राज्यसभा से इ‍सलिए इस्तीफा दिया कि मुझसे कहा गया कि तुम पंजाब की तरफ मुंह करके नहीं देखोगे.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू
स्‍वपनल सोनल/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

पूर्व क्रिकेटर और सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार राज्यसभा से अपने इस्तीफे को लेकर चुप्पी तोड़ दी. सोमवार को बीजेपी नेतृत्व पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनके लिए पंजाब से बड़ा कुछ नहीं है. पंजाब उनका घर है, लेकिन उन्हें दिल्ली से ऑर्डर आया कि पंजाब से दूर रहो. सिद्धू ने कहा कि इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी को कटघरे में खड़े करत हुए कहा, 'मैंने राज्यसभा से इ‍सलिए इस्तीफा दिया कि मुझसे कहा गया कि तुम पंजाब की तरफ मुंह करके नहीं देखोगे. मुझसे पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया. लेकिन सिद्धू अमृतसर को दिया अपना वचन नहीं तोड़ सकता. पक्षी शाम को अपने घर ही लौटता है, फिर सिद्धू पंजाब कैसे छोड़ सकता है.'

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के पंजाब छोड़ने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, 'मुझे कोई कारण तो बताओ. जिस पंजाब ने मुझे चार बार इतना बड़ा सम्मान दिया. मैं भला उसे कैसे छोड़ सकता हूं. जहां पंजाब का हित होगा, सिद्धू वहां खड़ा रहेगा.'

सिद्धू बोले- मुझे मेरे घर से दूर किया गया
सिद्धू का कहना था कि 'मैं पंजाब को कैसे छोड़ सकता हूं पंजाब से कैसे दूर रह सकता हूं मेरे धर्म से, मेरे घर से कोई मुझे दूर कैसे कर सकता है. पंजाब से दूर रहने का मतलब मैं अपना घर छोड़ दूंगा. जो संभव नहीं था.' सिद्धू का कहना है कि 'पंजाब मेरे लिए सबसे बढ़कर है मुझे कोई पद नहीं चाहिए, मगर पंजाब के लिए कुछ भी भुगतने को तैयार हूं. मैं हमेशा से पंजाब और अमृतसर की सेवा करना चाहता हूं. मैं उन लोगों के साथ हूं.'

Advertisement

बादल परिवार की आलोचना की वजह से हुए साइडलाइन
सिद्धू ने आम आदमी पार्टी में जाने और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उठे सवालों पर इतना ही कहा कि पंजाब के हित उनके लिए सर्वोपरि है और वह उसी के साथ हैं जो पंजाब के हितों पर ध्यान देगा. साफ है कि सिद्धू ने अभी अपनी आगे की रणनीति का खुलासा तो नहीं किया मगर इतना जरूर स्पष्ट कर दिया कि वह पंजाब की राजनीति करना चाहते हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं जो कि बीजेपी में रहते मुमकिन नहीं थी. क्योंकि अकाली दल नहीं चाहता था कि सिद्धू पंजाब में आए और कैंपेन करें. वजह साफ है की सिद्धू बादल परिवार की आलोचना करते रहे हैं और कह भी चुके हैं कि वह अकाली दल के लिए कैंपेन नहीं कर सकते. यही वजह थी कि बीजेपी ने बादल के दबाव के कारण सिद्धू को पंजाब में जाने से रोका.

पढ़ें, हमें यह शौक है देखें, सितम की इंतहा क्या है... जानें, सिद्धू के दिल के 13 दर्द

'मुझे कुरुक्षेत्र, दिल्ली से चुनाव लड़ने कहा'
सिद्धू ने आगे कहा, 'दुनिया की कोई भी पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं है. अगर यह पहली बार होता तो मैं सहन कर जाता, लेकिन तीसरी-चौथी बार ऐसा हुआ. सिद्धू को तब पंजाब से चुनाव लड़ने बोला, जब विरोधी लहर थी. सिद्धू जीता. लोगों ने विश्वास किया और चार बार मौका दिया. लेकिन जब मोदी साहब की लहर आई तो विरोधी डूबे ही, सिद्धू को भी डुबो दिया.'

Advertisement

'100 बार भी पूछोगे तो पंजाब को चुनूंगा'
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें पंजाब की बजाय कुरुक्षेत्र और फिर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ने को कहा गया. उन्होंने कहा कि वह अपने लोगों को धोखा नहीं दे सकते. सांसद ने कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू को अगर 100 बार अपना परिवार, अपनी पार्टी और पंजाब में से चुनना पड़ेगा तो 100 बार पंजाब को ही चुनूंगा.'

AAP ज्वॉइन करने के सवाल को टाला
आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने का सवाल टालते हुए सिद्धू ने कहा कि जहां भी पंजाब का हित होगा, वह वहां खड़े मिलेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी छोड़ने को लेकर भी कुछ नहीं कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement