Advertisement

एयरस्ट्राइक पर उठ रहे थे ये 5 बड़े सवाल, वायुसेना चीफ ने दिए जवाब

पाकिस्तान के बालाकोट आतंकी कैंप पर हुए एयरस्ट्राइक पर वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि हमें टारगेट दिया जाता है और हम उस टारगेट को उड़ाते हैं. मरने वालों की संख्या गिनने का काम हमारा नहीं है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वायुसेना चीफ बीएस धनोआ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वायुसेना चीफ बीएस धनोआ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

पाकिस्तान के बालाकोट समेत कई आतंकी कैंपों पर हुए एयरस्ट्राइक को लेकर भारतीय वायुसेना ने कई खुलासे किए. सोमवार को वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि हमारे फाइटर प्लेन ने टारगेट को तबाह कर दिया है. यदि हम टारगेट को मारने की योजना बनाते हैं, तो हम टारगेट को मारते हैं. अन्यथा वह (पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान) ने क्यों जवाब दिया है, अगर हम जंगलों में बम गिराते हैं तो वह क्यों जवाब देंगे.

Advertisement

वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ हमारा ऑपरेशन जारी है. बीएस धनोआ ने उन पांच सवालों का भी जवाब दे दिया, जिसे पूरा भारत पूछ रहा था.

पहला सवाल- एयरस्ट्राइक के दौरान कितने आतंकी मारे गए?

जवाब- मरने वालों की संख्या के बारे में भारतीय वायुसेना को कोई जानकारी नहीं है. इसे सरकार स्पष्ट करेगी. हमें टारगेट दिया जाता है और हम उस टारगेट को उड़ाते हैं. मरने वालों की संख्या गिनने का काम हमारा नहीं है.

दूसरा सवाल- पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मिग-21 से क्यों जवाब दिया गया?

जवाब- मिग -21 बाइसन एक सक्षम विमान है, इसे उन्नत किया गया है. इसमें बेहतर रडार, हवा से हवा में मिसाइल और बेहतर हथियार प्रणाली है. एक योजनाबद्ध ऑपरेशन होता है, जिसमें आप योजना बनाते हैं और अपने फाइटर जेट को ले जाते हैं. लेकिन जब कोई आप पर हमला करता है, तो आप उसका तुरंत जवाब देते हैं. चाहे उस समय आपके पास कोई फाइटर जेट मौजूद हो. हमारे सभी लड़ाकू विमान दुश्मन से लड़ने में सक्षम हैं.

Advertisement

तीसरा सवाल- विंग कमांडर अभिनंदन अब कब फाइटर प्लेन उड़ाएंगे?

जवाब- वह (विंग कमांडर अभिनंदन) फाइटर प्लेन उड़ाते हैं या नहीं, यह उनके मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करेगा. पोस्ट इजेक्शन उनकी मेडिकल जांच हुई है, जो भी उपचार की आवश्यकता होगी, दिया जाएगा. एक बार जब हमें उनका मेडिकल फिटनेस मिल जाएगा, फिर वह फाइटर जेट के कॉकपिट में जा सकेंगे.

चौथा सवाल- एफ-16 का इस्तेमाल करके क्या पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ हुए अपने समझौते को तोड़ा है?

जवाब- मुझे पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुए समझौते के बारे में जानकारी नहीं है. अगर इस समझौते के तहत पाकिस्तान को एफ-16 से किसी देश पर हमला नहीं करना था तो उन्होंने यह समझौता तोड़ा है. हमारे पास सबूत हैं कि उन्होंने एफ-16 का इस्तेमाल किया और उससे मिसाइल दागे. इस दौरान उनके एक एफ-16 को हमने मार भी गिराया.

पांचवा सवाल- क्या आतंकियों के खिलाफ भारतीय वायुसेना फिर से कार्रवाई करेगी?

जवाब- अभी भारतीय वायुसेना का ऑपरेशन चल रहा है. यह रुका नहीं है. इसलिए अभी हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement