Advertisement

वायुसेना की इस महिला अफसर ने रचा इतिहास, बनीं पहली सैन्य राजनयिक

विंग कमांडर अंजलि सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं जो विदेश में भारतीय मिशन में एक सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होंगी.

विंग कमांडर अंजलि सिंह सैन्य राजनयिक के रूप में होंगी तैनात विंग कमांडर अंजलि सिंह सैन्य राजनयिक के रूप में होंगी तैनात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

  • विंग कमांडर अंजलि सिंह सैन्य राजनयिक के रुप में तैनात होंगी
  • भारतीय दूतावास में डिप्टी एयर अटैच का संभालेंगी पद

विंग कमांडर अंजलि सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं जो विदेश में भारतीय मिशन में एक सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होंगी. अंजलि सिंह को 10 सितंबर को रूस में भारतीय दूतावास में डिप्टी एयर अटैच के रूप में तैनात किया गया है.

Advertisement

बता दें भारतीय सेना में व्यापक तौर पर सैन्य भर्ती की योजना चालाई जाने वाली है. भारतीय सेना की हर साल मिलिट्री पुलिस में 100 महिला सैनिकों की भर्ती करने की योजना है. मकसद अगले 17 साल में मिलिट्री पुलिस के लिए 1700 महिला सैनिकों को तैयार करना है.

100 महिला सैनिकों के पहले बैच की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया जारी है. इसी साल दिसंबर में पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.  इन महिला सैनिकों की ट्रेनिंग पुरुष सैनिकों के समान ही 61 हफ्ते में पूरी होगी.  

सूत्रों ने बताया कि मिलिट्री पुलिस में महिला सैनिकों की संख्या 1700 तक ले जाने की योजना है. इस संख्या की भविष्य में समीक्षा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक अगर कभी मेडिकल या अन्य कारणों से महिला सैनिकों की संख्या में कमी आती है तो अगले साल होने वाली भर्ती में संख्या बढ़ाकर उसे स्थिर रखा जा सकता है.  

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक अगर कभी मेडिकल या अन्य कारणों से महिला सैनिकों की संख्या में कमी आती है तो अगले साल होने वाली भर्ती में संख्या बढ़ाकर उसे स्थिर रखा जा सकता है. मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की भागीदारी सशस्त्र सेनाओं में लैंगिक भेदभाव की शिकायतों को दूर करने की दिशा में भी बड़ा कदम होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement