Advertisement

पाकिस्तान में अभिनंदन के 60 घंटे- पिटाई की, गला घोंटा और सोने से रोका गया

IAF pilot Abhinandan Pakistan पाकिस्तान में घुसकर वहां के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलट अभ‍िनंदन वर्तमान करीब 60 घंटे तक पाक की धरती पर रहे. अभ‍िनंदन ने भारतीय अध‍िकारियों को बताया है कि इन 60 घंटों में उन्हें खूब टॉर्चर किया गया.

बहादुर पायलट अभ‍िनंदन करीब 60 घंटे पाकिस्तान में रहे बहादुर पायलट अभ‍िनंदन करीब 60 घंटे पाकिस्तान में रहे
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

पाकिस्तान में घुसकर वहां के एक विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में 60 घंटे बहुत ही भयावह तरीके से गुजरे हैं. उनकी पिटाई की गई और गला घोंटने की कोशि‍श की गई. भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन जब मिग-21 विमान से 27 फरवरी को पैराशूट से पाकिस्तान की जमीन पर नीचे उतरे, तो शुरुआती घंटों में उनको किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा नहीं दी गई. आसमान में पाकिस्तानी विमानों से बहादुरी से मुकाबला करते अभिनंदन ने एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था.

Advertisement

जमकर किया गया टॉर्चर

पहले 24 घंटों के दौरान ही पाकिस्तानी वायु सेना के अधिकारियों ने उनसे सख्ती से पूछताछ की और भारतीय सेनाओं की तैनाती, आवाजाही की संवेदनशील जानकारी और उच्च स्तरीय सुरक्षा वाले रेडि‍यो फ्रिक्वेंसी के बारे में संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश की. उन्हें जमकर टॉर्चर किया गया. उनकी पिटाई की गई, गला घोंटने की कोशिश की गई और उन्हें सोने से रोका गया. अभिनंदन को लंबे समय तक खड़े रहने को मजबूर किया गया, तेज म्यूजिक बजाकर उन्हें भ्रमित और असुविधाजनक बनाने की कोशिश की गई.

हालांकि, बहादुर पायलट अभिनंदन इतने टॉचर के बाद भी नहीं टूटे और पाकिस्तानी सेना को कुछ भी जानकारी नहीं दी. भारतीय वायुसेना के पायलटों की इस बारे में सख्त ट्रेनिंग होती है कि वे दुश्मन के कड़े से कड़े टॉर्चर के बावजूद न टूटें. अभिनंदन की भारत में वायु सेना अधिकारियों द्वारा डीब्रिफिंग के दौरान यह जानकारी मिली है. हिंदुस्तान टाइम्स ने डीबीफ्रिंग टीम से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है.

Advertisement

अभिनंदन को नियंत्रण रेखा से करीब 7 किमी दूर पीओके के भिम्बर जिले के होरान गांव से हिरासत में लिया गया था. सूत्रों के अनुसार अभिनंदन को पाकिस्तान में लगातार इधर से उधर कई जगह घुमाया. गौरतलब है कि ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी ग्रामीणों ने पकड़ रखा है और उनके आंख में सूजन है, मुंह से खून निकल रहा है. असल में अभिनंदन को पाकिस्तानी वायु सेना को सौंपने से पहले ग्रामीणों ने भी उनकी पिटाई की थी.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को एयर फोर्स में 2004 में कमीशन किया गया था. पिछले हफ्ते कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारत और पाकिस्तान की वायुसेना में आसमान में एक तरह का टकराव हुआ था. कुछ पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिन्हें भारतीय वायु सेना के जांबाज जवानों ने खदेड़ दिया था. एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को खदेड़ते हुए विंग कमांडर अभि‍नंदन पाकिस्तान की सीमा के भीतर तक चले गए थे. उनके मिग-21 विमान पर भी वार किया गया. उनके विमान में आग लग गई जिसके बाद वे जमीन पर पैराशूट की सहायता से उतरे थे और उन्हें पाकिस्तान की सेना द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तीन दिन के भीतर ही पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करना पड़ा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement