Advertisement

मणिपुर: इंफाल में IED ब्लास्ट, एक की मौत

मणिपुर के इम्फाल में रविवार को आईईडी धमाका होने की खबर है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना सुबह करीब 8.15 बजे सिंग्जमी चिंगमखोंग में हुआ, जहां आतंकियों ने रास्ते के बीचोंबीच आईईडी लगा दिए थे.

आतंकियों ने सड़क पर लगाया था IED आतंकियों ने सड़क पर लगाया था IED
मोनिका शर्मा/मनोज्ञा लोइवाल
  • इम्फाल,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

मणिपुर के इम्फाल में रविवार को आईईडी धमाका होने की खबर है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना सुबह करीब 8.15 बजे सिंग्जमी चिंगमखोंग में हुआ, जहां आतंकियों ने रास्ते के बीचोंबीच आईईडी लगा दिए थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

असम में शनिवार को हुई थी मुठभेड़
शनिवार को असम के तिनसुकिया जिले के पेंगरी इलाके में सेना और उल्फा के संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद जबकि 4 जवान घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement