Advertisement

इफ्तार के बहाने बिहार में नई राजनीति, राबड़ी को नीतीश से एतराज नहीं

एकतरफ जेडीयू की इफ्तार पार्टी में बीजेपी नेताओं का न जाना और दूसरी ओर राबड़ी देवी का यह बयान कि नीतीश कुमार महागठबंधन में फिर शामिल होते हैं तो उन्हें एतराज नहीं, इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार की राजनीति काफी तेजी से बदली है. मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू का कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मंत्री बनाए जाने को सांकेतिक बताया और फैसला किया कि भविष्य में भी केंद्र सरकार में जेडीयू का कोई मंत्री हिस्सा नहीं लेगा. इसके ठीक बाद बिहार में भी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें जेडीयू के 8 नेता मंत्री बनाए गए जबकि बीजेपी का कोई विधायक इसमें शामिल नहीं किया गया.

Advertisement

अब बिहार में इफ्तार की राजनीति चल पड़ी है जिसमें बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा. यहां अलग अलग पार्टियां इफ्तार कर रही हैं जिसमें विरोधी गठबंधन की राजनीति भी परवान चढ़ती दिख रही है. कई नेता भले इन आयोजनों को राजनीति से अलग बता रहे हों लेकिन अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार की इफ्तार पार्टी कुछ अलग जरूर है.

पिछले साल की तरह इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार का आयोजन हुआ जिसमें महागठबंधन के कई नेता दिखे. इसमें चौंकाने वाली बात ये रही कि राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव नहीं दिखे जिनके नेतृत्व में आरजेडी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस इफ्तार में राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जरूर नजर आए जो लोगों की मेहमानवाजी में लगे थे. इफ्तार में राबड़ी देवी के हवाले से एक बयान यह आया कि महागठबंधन में अगर फिर से  नीतीश कुमार शामिल होते हैं तो उन्हें कोई एतराज नहीं है.

इधर, बिहार में बीजेपी के सहयोग से सरकार चला रही जेडीयू ने भी रविवार को इफ्तार पार्टी दी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी तो जरूर शामिल हुए लेकिन बीजेपी का कोई भी नेता या विधायक नहीं पहुंचा. इससे कई सवालों को बल मिला, बीजेपी के नेता भले ही इसका राजनीतिक मतलब न निकाले जाने की बात कह रहे हों लेकिन रिश्तों में 'तल्खी' जरूर दिख रही है. दूसरी ओर बीजेपी के नेता के बयानों से उलट कांग्रेस के नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के एक-दूसरे की इफ्तार पार्टी में नहीं जाना एनडीए की स्थिति को स्पष्ट कर रहा है.

Advertisement

एकतरफ जेडीयू की इफ्तार पार्टी में बीजेपी नेताओं का न जाना और दूसरी ओर राबड़ी देवी का यह बयान कि नीतीश कुमार महागठबंधन में फिर शामिल होते हैं तो उन्हें एतराज नहीं, इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. सियासी गलियारों में यह खबर चल पड़ी है कि अगले साल विधानसभा चुनाव है जिसमें जेडीयू और आरजेडी के गठजोड़ संभव हैं. इस तर्क को मजबूती देने के लिए लोग रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान को भी देख रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने लिखित रूप में यह थोड़े न दिया है कि नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल नहीं हो सकते. रघुवंश सिंह ने यह भी कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को एक साथ आना चाहिए.

गौरतलब है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच तल्खी की शुरुआत तब शुरू हुई, जब नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री ने जेडीयू को शामिल करने से मना कर दिया. एनडीए की ओर से मात्र एक मंत्री बनाए जाने को नीतीश कुमार ने सांकेतिक भागीदारी बताया और बीजेपी के प्रस्ताव को ठुकराते हुए मंत्रिमंडल में शाामिल नहीं होने की घोषणा की. इसके दो दिन बाद ही बिहार में नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें बीजेपी के एक भी विधायक को शामिल नहीं किया गया.

Advertisement

जेडीयू ने इसके बाद साफ कर दिया कि भविष्य में भी वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी. बहरहाल, रमजान में बिहार में जो सियासी तस्वीर उभर रही है, उसका संकेत पार्टियों के पाला बदलने का है जिसमें नीतीश कुमार किस धड़े से जुड़ेंगे, अभी यह साफ नहीं है. हालांकि जेडीयू से लेकर बीजेपी तक कहती दिख रही हैं कि उनका गठबंधन मजबूत है और आगे भी वे एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement