Advertisement

मोदी सरकार ने भंग किया इंदिरा गांधी आर्ट सेंटर का बोर्ड, राम बहादुर राय को मिली कमान

बोर्ड में राम बहादुर राय सहित 20 नए सदस्यों को शामिल किया गया है. इस पर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि बोर्ड को भंग करना आम बदलावों की तरह ही है. यह काफी समय से लंबित था.

20 नए सदस्यों को किया गया नियुक्त 20 नए सदस्यों को किया गया नियुक्त
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स (IGNCA) के बोर्ड को भंग कर दिया गया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने बोर्ड के 21 सदस्यों को हटा कर वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को नया चेयरमैन नियुक्त किया है. बोर्ड में सोनल मान सिंह और प्रसून जोशी को भी शामिल किया गया है. इससे पहले पूर्व राजनयिक चिन्मय गरेखान बोर्ड के अध्यक्ष थे.

Advertisement

संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे सदस्य
बोर्ड में राम बहादुर राय सहित 20 नए सदस्यों को शामिल किया गया है. इस पर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि बोर्ड को भंग करना आम बदलावों की तरह ही है. यह काफी समय से लंबित था. केंद्रीय मंत्री ने यह भी साफ किया कि जो नए लोग बोर्ड में नियुक्त किए गए हैं वे संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

IGNCA की स्थापना दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 19 नवंबर, 1985 को की थी. INGCA को आर्ट्स की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. इसकी स्थापना भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में की गई थी. इसका मकसद भारत ही नहीं बल्कि अतरराष्ट्रीय संस्थानों में भी कला के विषयों को बढ़ावा देना है. साथ ही IGNCA के जरिए आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और कल्चर क्षेत्र में शोध किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement